12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD Meeting: राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म, रामचंद्र पूर्वे बने निर्वाचन पदाधिकारी

RJD Meeting: राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बताया कि पार्टी के संगठन चुनाव के लिए रामचंद्र पूर्वे को मुख्य चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है.

RJD Meeting: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को पटना में संपन्न हुई. बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए, जिसका मुख्य उद्देश्य पार्टी के संगठन को मजबूत करना और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी करना था. इस बैठक में पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह के लिए लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को अधिकृत किया गया है. रामचंद्र पूर्वे चुनाव पदाधिकारी बनाए गए हैं.

कई राजनीतिक प्रस्तावों पर हुई चर्चा

बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि पार्टी ने कई अहम फैसले लिए हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी के संगठन चुनाव के लिए रामचंद्र पूर्वे को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में कई राजनीतिक प्रस्तावों पर चर्चा हुई.

वीडियो में देखें क्या बोले मनोज झा

बिहार में सत्ता परिवर्तन के लिए तय की गई रणनीति

सांसद मनोज झा ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के हवाले से कहा कि अब बिहार में सत्ता परिवर्तन का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह से तैयार है और बिहार की जनता बदलाव के मूड में है. बैठक में सत्ता परिवर्तन को लेकर रणनीति तैयार की गई और विभिन्न राजनीतिक प्रस्तावों पर चर्चा की गई.

Also Read : नीतीश की यात्राएं-11 : जिस गांव में कभी बड़े अधिकारी नहीं पहुंचे वहां सीएम ले लगा दिया जनता दरबार

संगठन चुनाव को लेकर बड़ा फैसला

मनोज झा ने कहा कि बैठक में संगठन चुनाव को लेकर भी अहम फैसले लिए गए हैं. पार्टी ने संगठन के सभी स्तरों पर मजबूत कार्यकर्ताओं को जगह देने और संगठन को धारदार बनाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि यह बैठक पार्टी को नई दिशा देने और आगामी चुनावों के लिए बेहतर तैयारी करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

Also Read : Kal Ka Mausam: बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट, रविवार को मौसम करेगा फिर खेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें