11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में निकाली जाएगी भव्य रथ यात्रा, 40 फीट ऊंचा रथ बनकर तैयार, देश-विदेश से लोग होंगे शामिल

इस्कॉन मंदिर पटना की ओर से 7 जुलाई को शहर में भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी. इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. चालीस फिट ऊंचा एक खास रथ भी तैयार किया गया है

Rath Yatra Patna: पटना के इस्कॉन मंदिर की ओर से सात जुलाई को जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जायेगी. इस रथयात्रा में देश-विदेश से आये लोग भी शिरकत करेंगे. रथ को विभिन्न प्रजातियों के फूलों से सजाया जायेगा. रथयात्रा के दिन लगभग आठ लाख भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की जायेगी. रथयात्रा को लेकर 40 फीट ऊंचा रथ तैयार किया गया है. इस बात की जानकारी पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने रविवार को दी.

रथ में लगा होगा हाइड्रोलिक्स

कृष्ण कृपा दास ने बताया कि रथ को हाइड्रोलिक सिस्टम से तैयार किया गया है. 40 फीट ऊंचे रथ को जहां जरूरत पड़ेगी हाइड्रोलिक सिस्टम से ऊपर ओर नीचे भी किया जायेगा. दास ने बताया कि जगन्नाथ यात्रा रथ पूरी तरह तैयार है और उसको सजाने का काम भी शुरू कर दिया गया है.

रथयात्रा एकता एवं सुख-शान्ति का प्रतीक

दास ने कहा कि भगवान श्रीजगन्नाथजी भगवान श्रीकृष्ण के ही अभिन्न स्वरूप हैं तथा उनकी यह यात्रालीला अद्भुत है. यह रथयात्रा एकता एवं सुख-शान्ति का प्रतीक है. भगवान की महती कृपा है कि जीवों के कल्याण के लिए दर्शन देने के लिए स्वयं प्रत्येक वर्ष बाहर निकलते हैं. इस्कॉन के प्रतिष्ठाचार्य एसी भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद ने आज पुरी के साथ-साथ पूरे विश्व में श्रीजगन्नाथ रथयात्रा निकाल कर दर्शन सुलभ करा दिया.

Also Read: सुपौल में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा, बैराज के 29 गेट खोले गए, बढ़ी तटबंधों की निगरानी

कोलकाता के फूल से सजाए जाएंगे रथ

नंद गोपाल दास ने बताया कि रथयात्रा के दिन कोलकाता से फूल मंगाकर रथ को सजाया- संवारा जायेगा. दास ने बताया कि रथ यात्रा इस्कॉन मंदिर से दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगी और तारामंडल होते हुए पटना हाई कोर्ट, बिहार म्यूजियम, पटना वीमेंस कॉलेज, इनकम टैक्स गोलंबर, कोतवाली, डाकबंगला चौराहा होते हुए शाम छह बजे तक इस्कॉन मंदिर पहुंचेगी. रथ यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पर फूल और आरती उतार कर स्वागत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस्कान पटना की ओर से वर्ष 2000 से जगन्नाथ यात्रा रथयात्रा निकाली जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें