पटना. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) ने 3650 से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) काउंसेलिंग की तिथि जारी कर दी है. उम्मीदवार काउंसेलिंग में हिस्सा लेने की इच्छा रखते हैं, वे वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in. पर जाकर एडमिशन शेड्यूल देख सकते हैं. एडमिशन के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. काउंसेलिंग 11 दिसंबर से शुरू हो जायेगी. क्लैट का रिजल्ट 10 दिसंबर को जारी किया जायेगा. काउंसेलिंग पांच राउंड में होगी. फर्स्ट लिस्ट के अनुसार एडमिशन 26 दिसंबर से चार जनवरी तक ले सकते हैं. क्लैट में सफल स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए 11 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन करेंगे. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है. काउंसेलिंग 24 एनएलयू, एक निजी विवि और 60 से अधिक संबद्ध कॉलेजों में पांच वर्षीय एलएलबी और एलएलएम कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जायेगी. मेरिट सूची घोषित होने के बाद, उम्मीदवारों के पास अपनी सीट आवंटन को फ्रीज करने का विकल्प होगा. हालांकि, जो उम्मीदवार अपनी सीट आवंटन से संतुष्ट नहीं हैं, वे फ्लोट विकल्प चुन सकते हैं. जो उम्मीदवार प्रक्रिया से बाहर निकलना चाहते हैं, वे उपलब्ध निकास विकल्प का चयन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है