बिहार की राजनीति अभी गरमायी हुई है. राजद (RJD) और जदयू (JDU) के बीच नोंकझोक जारी है. राजद और जदयू एक दूसरे को मजबूत करने का दावा कर रही है. वहीं राजद ने सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो जारी किया तो इसपर घमासान शुरू हो चुका है. दोनों दलों के बीच सियासी वार-पलटवार का दौर जारी है. सीएम नीतीश कुमार के द्वारा राजद के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए आग्रह करने का दावा तेजस्वी यादव ने किया तो जदयू नेता अशोक चौधरी ने सबूत सार्वजनिक करने की मांग की. जिसके बाद राजद के द्वारा जारी किए गए एक वीडियो पर भी सियासत गरमायी है. जदयू ने भी पुराने वीडियो जारी करके राजद पर पलटवार किया है.
तेजस्वी के दावे पर जदयू नेता का पलटवार
तेजस्वी यादव ने एक बयान दिया कि नीतीश कुमार ने राजद से आग्रह किया था कि साथ मिलकर सरकार बनाए. जिसके बाद जदयू के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के कारण ही राजद को फायदा हुआ. शुक्रवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि चुनावी आंकड़ें इस बात की गवाही देते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आने पर किन-किन राजनीतिक दलों को अब तक फायदा हुआ है.2015 से पहले राजद की स्थिति किसी से भी छिपी हुई नहीं है.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में तेज बारिश शुरू, इन जिलों के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट हुआ जारी…
राजद ने वीडियो जारी कर दिया जवाब
इधर, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जदयू पर सियासी हमला बोला है. जगदानंद सिंह कहा है कि उस दल के नेता कसम खाकर गठबंधन बनाते रहे हैं, लेकिन कभी भी उसका निर्वहन नहीं किया. उन्होंने कहा कि राजद ने कभी भी दंगाइयों और उन्मादियों को पसंद नहीं किया है. इस दौरान जगदानंद सिंह ने पूर्व के बयानों के वीडियो फुटेज भी दिखाये. उन्होंने यह बातें राजद प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.
राजद प्रवक्ता के वीडियो पर तेजस्वी क्या बोले?
राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार यादव ने पुराना वीडियो जारी किया है. सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट करके राजद प्रवक्ता ने 2022 में नीतीश कुमार ने राजद के साथ में सरकार बनाने का आग्रह करने और सीएम के द्वारा राबड़ी देवी से माफी भी मांगने का दावा किया. वहीं इस वीडियो से राजनीति गरमायी तो तेजस्वी यादव न मीडिया ने सवाल किए कि इस वीडियो में माफी जैसा कुछ कहते हुए नीतीश कुमार नहीं दिख रहे. इसमें वो आवाज क्यों नहीं है. जिसपर तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा कि पार्टी के प्रवक्ता ये सब करते रहते हैं. सच सबको पता है.
राजद के वीडियो का जदयू ने वीडियो जारी कर दिया जवाब
राजद की ओर से वीडियो जारी हुआ तो जदयू ने भी वीडियो जारी करके इसका जवाब दिया. मंत्री अशोक चौधरी ने पुराने वीडियो क्लिप जारी करते हुए मीडिया से कहा कि लालू यादव ही कह रहे हैं कि सबसे पहले मैंने ही नीतीश कुमार को फोन किया था. तेजस्वी के पिताजी ही बता रहे हैं कि उन्हें (तेजस्वी) को नेता प्रतिपक्ष बनाने में नीतीश कुमार ने क्या भूमिका निभाई. रोजगार का दावा करने वाले तेजस्वी ही बता रहे हैं कि कैसे नीतीश कुमार ने नौकरी बिहार में बांटी.