Illegal relationship of RJD leader राजद नेता की एक लड़की के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. वायरल हो रही तस्वीर सुमन कुमार यादव की है.सुमन कुमार यादव गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के के भैसहीं गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल वे राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हैं.इधर, उनकी पत्नी नैना देवी ने अपने पति पर दूसरी लड़की के साथ बातचीत करने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर कराया है.
नैना देवी का आरोप है कि उनकी 12 वर्ष पूर्व राजद नेता सुमन कुमार यादव से शादी हुई थी. हम दोनों को एक बेटा और बेटी है.पिछले दो वर्षों से उनके पति किसी और लड़की से बातचीत कर रहे हैं. इसका विरोध करने पर वे उनके साथ मारपीट किया करते थे.इस मामले में मांझागढ़ थाने में नैना देवी की ओर से प्राथमिकी दर्ज करयी गई है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने घटना की पुष्ठि करते हुए कहा कि पत्नी ने केस दर्ज कराया है. पुलिस हर बिंदु पर इसकी जांच कर रही है.नैना देवी का कहना है कि पति का जब अत्याचार बढ़ गया तो मजबूरी में मुझे अपने जीवन यापन के लिए ब्यूटी पार्लर व सिलाई सेंटर चलाकर जीवनयापन करना पड़ रहा है. इधर, सुमन कुमार यादव की किसी और लड़की के साथ एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हांलांकि प्रभात खबर इस वायरल फोटो की पुष्ठि नहीं करता है.
राजद नेता का पक्ष जानने के लिए जब उन्हें फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि वकील से सलाह के बाद ही कोई बयान देंगे. वहीं राजद के प्रदेश महासचिव और पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने कहा कि सुमन पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हैं. सभी के परिवार में झगड़ा तकरार होता है. ये पारिवारिक मुद्दा है. उनके विरोधियों द्वारा गत एक वर्ष से एक फर्जी तस्वीर वायरल की जा रही है. पारिवारिक मुद्दे पर कुछ बोलना ठीक नहीं है.