16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजा काट रहे लालू की फोन पर बात करते तस्वीर आयी सामने, भाजपा ने लगाये ये आरोप

झारखंड भाजपा ने रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जेल नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. प्रदेश भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लालू यादव रिम्स में सियासी दरबार सजाते हैं.

पटना : झारखंड भाजपा ने रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जेल नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. प्रदेश भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लालू यादव रिम्स में सियासी दरबार सजाते हैं. भारतीय जनता पार्टी ने फोटो जारी करते हुए लालू पर जेल मैनुअल की धज्जी उड़ाने का आरोप लगाया है. भाजपा प्रवक्‍ता प्रतुल शाहदेव ने सोशल मीडिया साइट, फेसबुक पर बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद की सियासी दरबार, एक अंदरुनी बैठक की तस्‍वीर साझा की है.

उन्होंने लिखा है कि राजद नेता लालू प्रसाद यादव, जो वर्तमान में रांची के बिरसा मुंडा जेल के कैदी हैं, यहां रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान खुलेआम दरबार लगाकर जेल मैनुअल का उल्लंघन कर रहे हैं. इसके बाद प्रदेश भाजपा ने राज्य के मंत्री के साथ लालू प्रसाद की एक तस्वीर जारी करते हुए सवालिया लहजे मे ट्वीट किया गया है कि रिम्स में लालू प्रसाद यादव जी के द्वारा लगातार दरबार लगाया जा रहा है. अब तो वे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ बैठकर फ़ोन पर बातें करते नजर आ रहे हैं. आखिर फ़ोन से बात करने की अनुमति उन्हें किसने दी. क्या ये जेल के नियमों का उल्लंघन नही है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जवाब दें.

उल्लेखनीय है कि झारखंड भाजपा ने जो तस्वीर जारी की है. उसमें लालू यादव एक कमरे में बैठकर मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. लालू यादव के साथ तस्वीर में तीन अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं. उसमें से एक स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बैठे हुए हैं. लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के चार मामलों में दोषी है. लालू प्रसाद यादव फिलहाल झारखंड में रांची के रिम्‍स अस्‍पताल में अपनी बीमारियों का इलाज करा रहे हैं. उन्‍हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से पुलिस अभिरक्षा में यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें