संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार और प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने शराब कंपनियों से राजद के चुनावी चंदा लेने के पीछे के राज का खुलासा करने की तेजस्वी यादव से मांग की है. इन जदयू नेताओं ने बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू करने को लेकर आयोजित मानव शृंखला में राजद नेता लालू प्रसाद भी शामिल थे. इसके बावजूद जुलाई 2023 से लेकर जनवरी 2024 तक राजद ने चुनावी चंदे की मिली कुल 70 करोड़ की राशि में शराब कंपनियों से करीब 46 करोड़ हासिल किया. पार्टी प्रवक्ताओं ने राजद से सवाल पूछा है कि क्या तेजस्वी यादव ने राज्य से पूर्ण शारबबंदी हटाने को लेकर उनसे राजनीतिक डील की? राजद यह बताए कि आखिर उसका शराब कंपनियों से उसका क्या रिश्ता है? प्रवक्ताओं ने पूछा है कि क्या राजद को चुनावी चंदे देने में पश्चिम बंगाल में स्थित कंपनियां शामिल हैं? राजद बताए कि पश्चिम बंगाल के शराब बनाने वालों के साथ तेजस्वी यादव का आखिर क्या कनेक्शन है? क्या शराब कंपनियों से मिले इलेक्टोरल बाॅन्ड के बदले राजद ने इन कंपनियों को भरोसा दिया था कि बिहार में शराबबंदी खत्म कर दी जायेगी ? पार्टी प्रवक्ताओं ने पूछा है कि चंदा देने वाली एक कंपनी आइएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कुल लाभ ही 2023-24 में महज 13.87 करोड़ रुपये है. यह कंपनी खुद को घाटे में बता रही है, तो ऐसे में आखिर किस हैसियत से उस कंपनी ने राजद को उसी साल 35 करोड़ का चुनावी चंदा दिया?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है