दानापुर. कैमुना क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोगों से पैसा जमा कराने के बाद करीब 10 करोड़ रुपये लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में सोसाइटी के एजेंटों ने स्थानीय थाने में रीजनल मैनेजर के विरुद्ध लिखित शिकायत की है. सोसाइटी के एजेंटों और उपभोक्ताओं ने रविवार की रात बीबीगंज मैदा टोली शांति नगर से सोसाइटी के रीजनल मैनेजर अनिल कुमार शर्मा को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. इस संबंध में सोसाइटी के एजेंट मनोज कुमार विश्वकर्मा, चंदा देवी, संगीता देवी, माला देवी, सुशीला देवी, किरण देवी आदि एजेंटों ने स्थानीय थाने में सोसाइटी के रीजनल मैनेजर अनिल कुमार शर्मा पर 10 करोड़ रुपये लेकर भागने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है.
लिखित शिकायत में माला देवी ने बताया कि सोसाइटी में एजेंट के रूप में काम करती थी और लोगों के करीब 45 लाख रुपये जमा किये थे. उन्होंने बताया कि सोसाइटी 2018 में बंद हो गयी थी, लेकिन रीजनल मैनेजर अनिल कुमार शर्मा ने एजेंटों से कोरोना काल में भी लोगों से रुपये वसूल कर सोसाइटी में जमा किये थे. इसके बाद रीजनल मैनेजर अनिल 2022 में अपने बीबीगंज मैदा टोली शांति नगर घर बंद कर परिवार सहित फरार हो गया था. रविवार की रात सूचना मिली कि रीजनल मैनेजर अनिल कुमार शर्मा अपने घर बीबीगंज मैदा टोली शांति नगर में आया हुआ है. सूचना मिलने के बाद एजेंटों ने अनिल को सोमवार की सुबह उसके घर से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है