13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident: कश्मीर में बिहार के 9 लोगों की मौत, 300 फुट नीचे खाई में गिरी गाड़ी

Road Accident: कश्मीर में हुए एक सड़क हादसे में बिहार के नौ लोगों के मरने की आशंका है. यह हादसा रामबन इलाके में हुई है. मरनेवाले अधिकतर लोग बिहार के बगहा के बताये जा रहे हैं.

Road Accident: पटना. जम्मू-कश्मीर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में बिहार के कई लोगों की मौत हो गयी है. अब तक मिली सूचना के अनुसार इस भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. सभी बिहार के रहने वाले बताये जा रहे हैं. सभी नौकरी करने कश्मीर गए थे. मीडिया रिपोर्टस की माने तो मरनेवाले सभी लोग बिहार के बगहा जिले के रहने वाले थे. रोजी-रोजगार के सिलसिले में कश्मीर में रहते थे.

300 फुट नीचे खाई में गिरी गाड़ी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी एक गाड़ी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, इसी दौरान रामबन इलाके में उनकी बोलेरो 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में बोलेरो सवार बिहार के 9 लोगों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं. फिलहाल पुलिस हादसे में मौत के शिकार हुए लोगों की शिनाख्त कर ली गयी है.

गांव में मचा कोहराम

इधर, बगहा में घटना की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गयी. बगहा पुलिस जिले के विभिन्नों थाना क्षेत्र  के गांवों से जीविकोपार्जन के लिए ये मजदूर जम्मू-कश्मीर गये थे. इसमें कोई मजदूर अपना कर्ज उतारने, तो बेटी का हाथ पीला करने के लिए कमाने गया था. बहरी स्थान गांव निवासी संदीप बिंद नया टोला गांव निवासी अवधेश बिंद का साला था. संदीप अपने बहनोई के साथ कमाने गया. दोनों की मौत हो गयी. पत्नी की डिलीवरी के कारण टिकट वापस कर संदीप का राजन बिंद घर पर रहा गया था, इस कारण वह सकुशल है.

मृतकों की सूची

पिपरासी थाने के भैसहिया गांव के इंद्रजीत बिंद, अवधेश बिंद, बाहरी स्थान निवासी राजू बिंद, हरि बिंद, भैरोगंज थाना के जुड़ापाकड़ निवासी विपिन मुखिया, रामनगर थाने के बेलौरा निवासी राजन मुखिया, नौरंगिया थाना के सिरिसिया निवासी रामविलास बिंद, पटखौली थाना के कैलाश नगर निवासी राजकुमार व उत्तर प्रदेश सिसवा बाजार के सोहसा निवास संदीप बिंद शामिल हैं.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

पीएम मोदी ने जताया दुख

इधर, जम्मू-कश्मीर के रामबन में भीषण सड़क हादसे में बिहार के 9 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने पीड़ित परिजनों के प्रति अपने संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पीएमओ ने एक्स पर लिखा कि, जम्मू-कश्मीर के रामबन में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि घायलों को पचास हजार रुपये दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें