पटना में दो कारों की भीषण टक्कर हुई है और इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव के समीप की है जहां शनिवार को फोरलेन पर तेज रफ्तार दो कारों की आपस में भीषण टक्कर हो गई. घटना में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. हादसे को लेकर विस्तृत सूचना जुटाई जा रही है.
दो कार की भीषण टक्कर
दुर्घटना शनिवार को सुबह करीब 9 बजे की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बिहटा थाना क्षेत्र के कोइलपुर पुल के पहले दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. करीब 9 लोग इस हादसे में जख्मी हो गये. जिनमें दो लोगों की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उठाकर इलाज के लिए बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्ट भेजने की तैयारी में जुट गई है.
पटना में नहीं थम रहे सड़क हादसे
पटना व आसपास सड़क हादसे की घटना लगातार सामने आ रही है. रानितालाब थाना क्षेत्र के बाभान कनपा गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास एक दिन पहले ही शुक्रवार को दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमे तीन लोग गंभीर जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर रानितालाब थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गल्होत दल-बल के साथ पहुंच जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से चिकित्सकों ने जख्मी काे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
ट्रकों के बीच टक्कर
रानितालाब थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गल्होत ने बतया कि घटना शुक्रवार की दोपहर लगभग तीन बजे एक डीसीएम ट्रक व 10 चक्का सीमेंट लोडेड ट्रक के बीच टक्कर हो गयी, जिसमें डीसीएम में सवार दुल्हिनबाजार निवासी राजेन्द्र भगत का 30 वर्षीय पुत्र राज किशोर भगत का एक पैर टूट गया. वहीं दूसरे ट्रक में भोजपुर जिले के सन्देश थाना क्षेत्र के दोनों अहपुरा गांव निवासी देवनंदन भगत के पुत्र जितेन्द्र यादव व जितेन्द्र यादव का पुत्र अजित यादव जख्मी हो गये. उसे एंबुलेंस से बिक्रम सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. हादसे की जांच की जा रही है.
खबर अपडेट की जा रही है..