पूर्णिया रेलवे जंक्शन पर उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब एक बुजुर्ग चलती ट्रेन में फंस गया. संयोगवश आरपीएफ के एक जवान की नजर उस बुजुर्ग पर पड़ गयी. जिसके बाद जांबाज ने फुर्ती दिखाते हुए बुजुर्ग की जान बचा ली. उसने 5 सेकंड में खींचकर बुजुर्ग को बाहर निकाल लिया. यह घटना उस वक्त घटी जब बुजुर्ग चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतारने की कोशिश कर रहे थे.
आरपीएफ के जवान की हो रही प्रशंसा
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि यह घटना 3 जनवरी की है. इसका सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना को लेकर जांबाज आरपीएफ जवान संजीव कुमार सिंह की खूब प्रशंसा हो रही है. जवान की इस जांबाजी के लिए विभाग ने अब उसे पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
पूर्णिया में चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरा बुजुर्ग तो आरपीएफ के एक जवान ने फुर्ती दिखाते हुए बचा ली जान pic.twitter.com/dB4C1CY3Ef
— Anand shekhar (@shekharanand76) January 4, 2023
जोगबनी-कटिहार पैसेंजर की है घटना
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार 3 जनवरी की है. जोगबनी से कटिहार आ रही एक फास्ट पैसेंजर ट्रेन जैसे ही पूर्णिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंची, अचानक एक बुजुर्ग यात्री चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहे थे. धोती पहने होने के कारण यात्री का पैर ट्रेन में फंस गया. वह अनियंत्रित होकर नीचे की ओर गिर पड़ा. इसके बाद ट्रेन उसे घसीटने लगी. इस दौरान आरपीएफ के जवान संजीव कुमार की नजर बुजुर्ग पर पड़ी और उन्होंने फूर्ती दिखाते हुए उनकी जान बचा ली.
Also Read: शीत घर बना बिहार : 72 घंटे से नहीं निकली है धूप, जानिए कब मिलेगी ठंड से राहत
जवान को किया जाएगा सम्मानित
कटिहार रेल मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट कमल सिंह ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के जवान संजीव कुमार सिंह ने एक बहुत ही बेहतरीन काम किया है. उनके इस कार्य की प्रशंसा होनी चाहिए. इसलिए विभाग द्वारा उनको पुरस्कृत भी किया जाएगा.