संवाददाता,पटना मगध महिला कॉलेज के महिमा छात्रावास में छात्राओं के लिए द फर्स्ट लुक सैलोन का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन करते हुए कॉलेज की प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी ने कहा कि छात्रावास के ग्राउंड फ्लोर पर इस सेक्शन सैलोन के लिए बनाया गया था. इसकी सुविधा कॉलेज के हॉस्टल्स में रहने वाली छात्राओं और टीचर्स को मिलेगी. यह सैलोन कॉलेज की पूर्व छात्रा रहीं सोनम लाल के नेतृत्व में शुरू किया गया है. यहां पर बजट फ्रेंडली रेट पर छात्राओं को सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. छात्राएं सेकेंड हाफ में इस सैलोन का इस्तेमाल कर सकेंगी, जिसमें पूर्व छात्रा के अलावा दो स्टाफ मेंबर्स रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है