15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri 2021: नए साल में बिहार के सरकारी ITI कॉलेजों में निकलेगी बंपर वैकेंसी, जानें शिक्षक सहित किन पदों पर होगी बहाली

Sarkari Naukri 2021: राज्य के सरकारी आइटीआइ (ITI Job In Bihar) केंद्रों में खाली चल रहे 2475 पदों पर जल्द ही नियुक्ति की जायेगी. श्रम विभाग एक से दो दिनों में रिक्तियों की संख्या तकनीकी सेवा आयोग को भेज देगी, इसके बाद विज्ञापन जारी हाे जायेगा. खाली पदों में अधिकतर शिक्षक (teacher vacancy in bihar) संवर्ग के हैं.

Sarkari Naukri 2021: राज्य के सरकारी आइटीआइ (ITI Job In Bihar) केंद्रों में खाली चल रहे 2475 पदों पर जल्द ही नियुक्ति की जायेगी. श्रम विभाग एक से दो दिनों में रिक्तियों की संख्या तकनीकी सेवा आयोग को भेज देगी, इसके बाद विज्ञापन जारी हाे जायेगा. खाली पदों में अधिकतर शिक्षक (teacher vacancy in bihar) संवर्ग के हैं.

दरअसल केंद्र सरकार ने राज्यभर के सरकारी व निजी आइटीआइ में खाली पदों पर बहाली जल्द -से -जल्द करने का निर्देश श्रम संसाधन विभाग को दिया है. कहा गया है कि आनुपातिक रूप से इंस्ट्रक्टर, प्राचार्य और उप प्राचार्य के सभी खाली पदों को नहीं भरा जायेगा, तो शिक्षकों के अनुपात में सीटें कम कर दी जायेंगी.इस निर्देश के बाद श्रम संसाधन विभाग के मंत्री ने बैठक की . साथ ही बहाली की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

उन्होंने कहा है कि सोमवार तक तकनीकी आयोग को खाली पदों का पूरा ब्योरा भेज दिया जाये, ताकि आयोग भी इस संबंध में जल्द से जल्द आगे काम कर सकें.हाल के दिनों में प्रशिक्षण एवं महानिदेशालय – डीजीटी के उप महानिदेशक दीपांकर मलिक की ओर से एक पत्र जारी किया गया है.इसमें सभी आइटीआइ को शिक्षक व प्राचार्य के पद भरने को कहा गया है वरना क्रमानुसार सीटों में कटौती कर दी जायेगी.

Also Read: बिहार में अब शहरीकरण को मिलेगी गति, 111 नये नगर निकाय के गठन को नीतीश कैबिनेट की मंजूरी, देखें पूरी सूची

पत्र के हिसाब से 2020 में आइटीआइ को स्वीकृत पद की तुलना में कम से कम 40 फीसदी सीआइटीएस पास अभ्यर्थियों से भर्ती करनी होगी नहीं, तो उनकी 50 फीसदी सीटें इसी साल कम कर दी जायेंगी. 2022 तक अगर स्वीकृत शिक्षक के पदों में से 80 फीसदी सीआइटीएस से नहीं भरे गये, तो उनकी सीटें 100 फीसदी कम कर दी जायेंगी. सीआइटीएस की डिग्री आइटीआइ, डिप्लोमा या इंजीनियरिंग पास छात्र भी ले सकते हैं.

निजी आइटीआइ में कितनी सीट खाली हैं. इसका ब्योरा नहीं है, लेकिन सरकारी आइटीआइ में अभी 2700 इंस्ट्रक्टर के बदले कुल 218 नियमित और 212 कांट्रैक्ट इंस्ट्रक्टर हैं. इनके पर्यवेक्षण के लिए 535 ग्रुप इंस्ट्रक्टर के बदले 261 ही कार्यरत हैं. इसी तरह प्राचार्य -उप प्राचार्य संवर्ग के 325 पदाधिकारियों के बदले मात्र 90 पदाधिकारी ही सेवा में हैं. साल 2007 में 131 और 2010 में लगभग 212 इंस्ट्रक्टर की नियमित नियुक्ति हुई थी.

खाली सीटों की विभागीय समीक्षा हो गयी है. सोमवार को तकनीकी सेवा आयोग को इस संबंध में फाइल भेज दी जायेगी.

जिवेश कुमार, मंत्री, श्रम संसाधन विभाग.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें