28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 6 माह के अंदर 45 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी, इस विभाग से मिलेगा नियुक्ति पत्र

Sarkari Naukri: स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति इसी वित्तीय वर्ष में होगी. इसमें चिकित्सक, नर्स, फार्मासिस्ट और लैब तकनीशियन सहित दर्जन भर पद शामिल हैं. माना जा रहा है कि अक्टूबर 2024 से यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

Sarkari Naukri: पटना. बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए गुड न्यूज है. स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति इसी वित्तीय वर्ष में होगी. इसमें चिकित्सक, नर्स, फार्मासिस्ट और लैब तकनीशियन सहित दर्जन भर पद शामिल हैं. माना जा रहा है कि अक्टूबर 2024 से यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नियुक्ति प्रक्रिया मेरी का मुख्य कारण आरक्षण को लेकर दुविधा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने पहले 65 फीसदी आरक्षण के आधार पर जिलों से विभिन्न पदों का रोस्टर क्लियर कर रिक्तियां मांगी थीं, मगर बढ़े आरक्षण पर पटना हाई कोर्ट की रोक के बाद फिर से विभाग ने पुराने प्रावधानों के आधार पर ही बहाली करनेका फैसला लिया है. अगले 6 महीनों में इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

50 फीसदी आरक्षण के आधार पर बनेगा रोस्टर

स्वास्थ्य विभाग को कुछ पदों के लिए जिलों से 50 फीसदी आरक्षण के आधार पर रोस्टर क्लियर कर वैकेंसी आने भी लगी है. उम्मीद है कि लगभग सभी पदों की वैकेंसी रोस्टर के साथ अगले महीने तक मिल जाएंगी. साथ ही रिक्तियों को सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया जाएगा. इसके बाद तकनीकी सेवा आयोग सहित विभिन्न आयोगों को जानकारी भेजी जाएगी. आयोग आवेदन के लिए योग्य अभ्यथियों को लगभग एक महीने तक आवेदन का मौका देगी. चयन प्रक्रिया पूरी कर योग्य अभ्यर्थियों की अनुशंसा आयोग से स्वास्थ्य विभाग को मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जून में विभागीय अधिकारियों के साथ विभाग में विभिन्न पदों पर रिक्तियों की समीक्षा की थी. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि मिशन मोड में चिकित्सक और नर्स सहित सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति पूरा कराएं. दो दिन पूर्व मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया.

आरक्षण के पेच से हुई देरी

स्वास्थ्य विभाग ने अक्टूबर अंत तक सभी 45 हजार पदों पर नियुक्ति पूरी करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन आरक्षण के पेच के कारण नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने में देर हो रही है. चिकित्सक, दंत चिकित्सक, नर्स, एएनएम, जीएनएम, सीएचओ और पारा मेडिकल सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विभाग ने कार्यवाही तेज कर दी है. सबसे अधिक लगभग 21 हजार पदों पर नर्सों की नियुक्ति होनी है. स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1339 सहायक प्राध्यापक नियुक्त होंगे. 3523 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, 396 सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी नियुक्त होंगे. संविदा के आधार पर 1290 सामान्य चिकित्सा पदाधिकारियों भी नियुक्ति होनी है.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

किन पदों पर कितनी बहाली

  • सहायक प्राध्यापक 1339
  • विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी 3523
  • सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी 396
  • सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी (संविदा) 1290
  • दंत चिकित्सक 64
  • सिस्टर ट्यूटर 362
  • नर्स 6298
  • एएनएम 15089
  • फार्मासिस्ट 3637
  • एक्स रेतकनीशियन 803
  • ओटी असिस्टेंट 1326
  • ईसीजी तकनीशियन 163
  • लैब तकनीशियन 3080
  • ड्रेसर 1562
  • सीएचओ(संविदा) 4500

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें