– 30 जुलाई तक बदल सकते हैं विकल्पसंवाददाता, पटना
राज्य के प्लस टू स्कूलों में इंटर में एडमिशन के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट शुक्रवार को जारी हो जायेगी. मेरिट लिस्ट जारी होने के साथ ही स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी. ofssbihar.org के जरिये मेरिट लिस्ट शुक्रवार को 11 बजे दिन में जारी होगी. स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंटिमेशन लेटर डाउनलोड करना होगा. स्टूडेंट्स को अपने यूजर आइडी डाल कर लेटर को अपलोड करना होगा. सेकेंड लिस्ट के अनुसार 30 जुलाई तक आवंटित संस्थानों में छात्र-छात्राओं को एडमिशन लेना होगा. राज्य के 9978 प्लस टू स्कूलों में 17 लाख सीटों पर 11वीं में नामांकन होगा. बोर्ड ने कहा है कि जिनका नाम द्वितीय मेधा सूची में नहीं है, वे 26 से 30 जुलाई तक नया विकल्प भर सकते हैं. इसमें स्टूडेंट्स नये प्लस टू या संकाय का चुनाव कर सकते हैं. न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भर सकेंगे. इन्हीं विकल्पों के आधार पर उन्हें तीसरी लिस्ट में जगह मिलेगी. हालांकि दोबारा विकल्प के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. प्लस टू स्कूलों को कहा गया है कि वे नामांकन के अगले दिन ओएफएसएस पोर्टल पर लिस्ट अनिवार्य रूप से अपलोड कर दें. इसमें लापरवाही पाये जाने पर संस्थान के प्राचार्य के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.30 जुलाई तक स्लाइड अप के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
दूसरी लिस्ट में प्लस टू स्कूलों आवंटन से असंतुष्ट स्टूडेंट्स स्लाइड अप विकल्प का प्रयोग कर सकेंगे. बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई स्टूडेंट्स उन्हें आवंटित किये जानेवाले स्कूलों से संतुष्ट नहीं हैं और दूसरे स्कूल या संकाय चुनना चाहते हैं तो ऐसे स्टूडेंट्स स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन उनके लिए आवश्यक है कि वे पहले उस संस्थान में एडमिशन ले लें, जहां उनका चयन हुआ है. अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा. इस संस्थान में एडमिशन कराने के बाद ही वे तीसरे चयन सूची जारी होने पर उच्चतर प्राथमिकता वाले संस्थान में एडमिशन ले सकेंगे. स्लाइड अप का विकल्प भी स्टूडेंट्स को 30 जुलाई के बीच अपनाना होगा. स्लाइड अप के विकल्प में उन्हें उन्हीं संस्थानों में एडमिशन मिलेगा जिनका विकल्प उन्होंने आवेदन के वक्त दिया है नये संस्थान को जोड़ने का मौका नहीं दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है