15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा में केंद्र पर उतरवाये गये जूते-मोजे

गुरुवार को बड़ी संख्या में विभिन्न केंद्रों पर परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर परीक्षा देने पहुंचे थे. विभिन्न केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर क्लास रूम में जाने से पहले जूता-मोजा खुलवा दिया गया.

-नवादा से दो व मधेपुरा से एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया

संवाददाता, पटना

इंटर परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के जूते-मोजे उतरवाये गये. समिति की ओर से जारी निर्देश में छह से 15 फरवरी तक आयोजित परीक्षा में जूता-मोजा पहन कर केंद्र पर प्रवेश मना किया गया था. इसके बाद भी गुरुवार को बड़ी संख्या में विभिन्न केंद्रों पर परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर परीक्षा देने पहुंचे थे. विभिन्न केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर क्लास रूम में जाने से पहले जूता-मोजा खुलवा दिया गया. पटना स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों ने बताया कि मुख्य द्वार से जूता-मोजा पहनकर आये परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया, लेकिन क्लास रूम में प्रवेश देने से पहले परीक्षार्थियों से जूता-मोजा खुलवा दिया गया और चेतावनी दी गयी कि जो परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर कर आयेंगे, उनको मुख्य द्वार से ही प्रवेश नहीं मिलेगा.

सात परीक्षार्थी निष्कासित व तीन फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये:

इंटर परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को दोनों पालियों में चार जिलों से सात परीक्षार्थी निष्कासित हुए. इनमें नालंदा से तीन, शेखपुरा से दो, नवादा, जहानाबाद से एक-एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है. शेष अन्य जिलों से निष्कासन की संख्या शून्य रही. वहीं, नवादा में दो व मधेपुरा में एक परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़े गये. ऐसे कुल तीन फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये.

आज केमिस्ट्री व द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा

चौथे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय व द्वितीय पाली में हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित हुई. इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के पांचवें दिन शुक्रवार को प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए केमिस्ट्री विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी. द्वितीय पाली में कला संकाय एवं वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें