11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: शराब के नशे में एसयूवी सवार छह लोगों ने नगर निगम के चालक को जमकर पीटा

Patna News पटना जू गेट नंबर-1 के पास मंगलवार की देर रात कार सवार छह लोगों ने शराब के नशे में नगर निगम के चालक को बेल्ट व लात-घूसों से पीटा. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

Patna News पटना जू गेट नंबर-1 के पास मंगलवार की देर रात कार सवार छह लोगों ने शराब के नशे में नगर निगम के चालक को बेल्ट व लात-घूसों से पीटा. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस संबंध में चालक ने शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि सभी हैरियर (एसयूवी) गाड़ी में सवार थे.

घटना के बाद डायल 112 की गाड़ी को देखते ही सभी एक विधायक के आवास में घुस गये. पप्पू मूल रूप से भोजपुर का रहने वाला और यहां गर्दनीबाग रोड नंबर-15 में रहता है. घायल चालक के अनुसार वह मिनी हाइवा से कूड़ा उठाता है. जू के गेट के पास वह कूड़ा उठा ही रहा था कि तेज रफ्तार एसयूवी आयी व मिनी हाइवा से रगड़ाते हुए आगे बढ़ कर रुक गयी. ड्राइवर ने जब एसयूवी के चालक से कहा कि कैसे गाड़ी चलाते हैं. इसके बाद एसयूवी चालक ने बैक कर हाइवा में फिर टक्कर मार दी और उसमें सभी छह लोग उतर कर मारपीट शुरू कर दी.

कार से दो बोतल शराब बरामद

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर शास्त्रीनगर थाने की पुलिस पहुंच गयी. वहीं, घायल चालक को उसके साथियों व पुलिस वालों ने नजदीक के अस्पताल में भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि एसयूवी को जब्त कर लिया गया है. वहीं, उस दौरान गाड़ी में कौन-कौन लोग सवार थे, इसकी जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. गाड़ी में दो बोतल अंग्रेजी शराब मिली है.

घटना के बाद आक्रोश में नगर निगम के चालक दल

नगर निगम के चालक नितेश ने बताया कि इस घटना के चालकों में खौफ है. वे सभी विधायक आवास में यह कहते हुए घुसे थे कि अगर शिकायत की, तो जान से मार देंगे. नगर निगम के चालक दल ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है. नितेश ने बताया कि अक्सर नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले चालकों से इस तरह के लफंगे भीड़ जाते हैं और मारपीट करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें