– अवध आसाम एक्सप्रेस से उतरते ही नार्काेटिक्स कंट्राेल ब्यूराे की टीम ने दबाेचा
संवाददाता, पटना.
नार्काेटिक्स कंट्राेल ब्यूराे की एक टीम ने शनिवार को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर एक तस्कर काे दाे किलाे अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. गुरुवार की शाम काे तस्कर जैसे ही डिब्रूगढ़ से आ रही अवध आसाम एक्सप्रेस के एस-वन कोच से मुजफ्फरपुर स्टेशन पर उतरा, पहले से माैजूद टीम ने उसे दबाेच लिया. जब उसकी तलाशी ली गई ताे उसके पास के पास मौजूद प्लास्टिक के सफेद झोले में रखा एक काला व एक ब्राउन रंग के पैकेजिंग टेप में बंडल बरामद हुआ. एनसीबी अधिकारियों द्वारा जब बरामद दोनों पैकजों की जांच की गयी तो दोनों पैकेज के अंदर एक-एक किलोग्राम अर्थात कुल 02 किलोग्राम अफीम पाया गया. गिरफ्तार आरोपी 70 वर्षीय महादेव यादव पश्चिम चंपारण जिले के गोपालपुर थाना स्थित जमुनिया गांव का रहने वाला है. नार्काेटिक्स कंट्राेल ब्यूराे की टीम उससे पूछताछ करने में जुटी है. महादेव यादव के पास से बरामद माेबाइल काे भी खंगालने में जांच एजेंसी जुटी हुई है. म्यांमार से लाया जा रहा थासूत्राें के अनुसार, माॅर्फिन की यह खेप म्यांमार से लायी जा रही थी. भारत-म्यांमार सीमा पर ही तस्कर ने लाया फिर से उसे मणिपुर राज्य में लाया गया. उसके बाद तीसरे कैरियर ने गिरफ्तार तस्कर काे दिया. वहां से वह गुवाहाटी पहुंचा और ट्रेन पकड़ कर मुजफ्फरपुर हाेते आगे जा रहा था. इसकी भनक नार्काेटिक्स कंट्राेल ब्यूराे की टीम काे लग गई. उसके बाद पटना से टीम मुजफ्फरपुर काे रवाना हुई और फिर आरपीएफ व अन्य सुरक्षाकर्मियाें की मदद से उसे दबाेचा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है