संवाददाता,पटना 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स अंडर19 ताईक्वांडो प्रतियोगिता 2024-25 मध्यप्रदेश के देवास में 20 से 24 दिसंबर 2024 तक आयोजित हुई. इसमें किलकारी बिहार बाल भवन की स्नेहा एस कुमार ने अंडर 63 किग्रा भार वर्ग में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता. साथ ही अजीत कुमार की सहभागिता रही. इनकी पटना वापसी पर किलकारी में निदेशक ज्योति परिहार, कार्यक्रम पदाधिकारी अनिता ठाकुर, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सृष्टि, प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक वेद प्रकाश और ताईक्वांडो प्रशिक्षक मुन्ना कुमार ने स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है