Patna to Rajgir Kiul and Gaya Train: यात्रियों की सहूलियत के लिए पटना से विभिन्न जिलों के लिए पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है. इन ट्रेनों के चलने से गया, राजगीर और किऊल जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा. ट्रेन नंबर- 03201/03202 राजगीर-पटना फास्ट पैसेंजर स्पेशल 31 दिसंबर तक रोज़ चलेगी. ट्रेन नंबर 03206/03205 पटना-किऊल फास्ट पैसेंजर स्पेशल भी 31 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी. ट्रेन नंबर 03656/03655 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल 31 दिसंबर तक रोज़ चलेगी और ट्रेन नंबर 03668/03667 गया-पटना स्पेशल 07 जनवरी तक हर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी.
अब 2 घंटे में राजगीर से पटना
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निरंतर प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में, राज्य के दो प्रमुख शहरों, राजगीर और पटना के बीच यात्रा का समय कम हो गया है. राजगीर-पटना फास्ट पैसेंजर स्पेशल यात्रियों का समय बचाएगी. इससे पटना आने-जाने वाले यात्रियों को बहुत लाभ होगा, खासकर उन लोगों को जो रोजाना यात्रा करते हैं.
जाने क्या-क्या फायदा होगा
यह नई ट्रेन राजगीर, गया और किउल के लोगों के लिए वरदान साबित होगी. मालूम हो कि पहले राजगीर, गया और किऊल से पटना आने-जाने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ता था. ट्रेनें काफी लेट हो जाती थी. लेकिन अब इन शहरों से सफर करना बहुत छोटा और आरामदायक हो जाएगा. भारतीय रेलवे के इस निर्णय से व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इन शहरों के लोग आसानी से पटना आ-जा सकेंगे, इससे आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी.
इसे भी पढ़ें: पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, राजा गैंग के तीन सदस्य को किया गिरफ्तार, करता था ये कांड