21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-गया से दिल्ली के लिए चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी अवधि, चेक करें रूट और टाइमिंग

रेलवे ने पटना से नयी दिल्ली एवं गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की अवधि में विस्तार किया है. अब इन ट्रेनों का परिचालन पूरे जुलाई माह में होगा

Special Train For Delhi: ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पटना से नई दिल्ली और गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों की मांग और इस ट्रेन की उपयोगिता को देखते हुए रेलवे ने अब इसके परिचालन अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है. ताकि रेल यात्री आराम से यात्रा कर सकें.

पटना से नयी दिल्ली के लिए क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी सं. 02393 पटना – नयी दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे जुलाई माह में एक जुलाई से 31 जुलाई तक (सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को छोड़कर) चलायी जायेगी. यह स्पेशल ट्रेन पटना से 20.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.10 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 02394 नयी दिल्ली – पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे जुलाई माह 2 जुलाई से 1 अगस्त तक (सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को छोड़कर) चलायी जायेगी. यह स्पेशल ट्रेन नयी दिल्ली से 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे पटना पहुंचेगी.
  • अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी

Also Read: बिहार में पुल गिरने की घटनाओं को जीतन राम मांझी ने बताया साजिश, बोले- एक महीने पहले क्यों नहीं गिर रहे थे पुल

गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस

  • गाड़ी सं. 02397 गया – आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे जुलाई माह में एक जुलाई से 31 जुलाई तक (सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को छोड़कर) चलायी जायेगी. यह स्पेशल ट्रेन गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
  • गाड़ी सं. 02398 आनंद विहार – गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे जुलाई माह दो जुलाई से एक अगस्त तक (सप्ताह के प्रत्येक रविवार को छोड़कर) चलायी जायेगी. यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 08.20 बजे प्रस्थान कर देर रात्रि 12.30 बजे गया पहुंचेगी.
  • अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर स्टेशन पर रुकेगी

भारतीय रेलवे से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें