22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : श्रीअरविंद महिला कॉलेज : 60 से ज्यादा छात्राओं को मिला प्रोविजनल ऑफर लेटर

श्रीअरविंद महिला कॉलेज के कैरियर काउंसेलिंग एंड प्लेसमेंट सेल और नंदी फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया

संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज के कैरियर काउंसेलिंग एंड प्लेसमेंट सेल और नंदी फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इस ड्राइव में एडीको-टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, जाइटामिन्स, बजाज, सिक्स सिग्मा, और एडीको-विस्ट्रॉन जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और छात्राओं का इंटरव्यू लिया. कार्यक्रम की शुरुआत में प्लेसमेंट सेल के डिप्टी को-ऑर्डिनेटर आदित्य भारद्वाज ने सभी कंपनियों का परिचय कराया और इंटरव्यू की औपचारिकताओं से छात्राओं को अवगत कराया. इस प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न कंपनियों की ओर से 60 से ज्यादा छात्राओं का चयन किया गया. वहीं कुछ कंपनियां एक से दो दिन में चयनित छात्राओं की सूची कॉलेज को देंगी. इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल की को-ऑर्डिनेटर डॉ विमी सिंह ने अपने संदेश में कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में रोजगार पाने के लिए स्किल डेवलपमेंट बेहद आवश्यक है. इसके लिए महिंद्रा प्राइड क्लासरूम (नंदी फाउंडेशन) के तहत अब तक पांच एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम संचालित किये जा चुके हैं. कार्यक्रम के सफल संचालन में प्लेसमेंट सेल के सदस्य गोपाल कुमार और डॉ सपना बरुआ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें