पटना. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने रविवार को कहा है कि स्व इंदिरा गांधी को आज भी विश्व में आयरन लेडी के रूप में जाना जाता है. उन्होंने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में पाकिस्तान के करीब एक लाख सैनिकों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया. डॉ सिंह ने यह बातें अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की स्थापना दिवस पर सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में कहीं. इसका आयोजन प्रदेश महिला कांग्रेस ने किया था. इस दौरान बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत पार्टी के एप के माध्यम से की गयी. मौके पर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा , पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष शरवत जहां फातिमा, विधायक प्रतिमा कुमारी दास, महिला कांग्रेस की प्रभारी सुषमा यादव, भावना झा, अमिता भूषण, मधुबाला, मनीषा पांडेय, निर्मलेंदु वर्मा, कपिलदेव प्रसाद यादव, लाल बाबू लाल, अनिल कुमार, ब्रजेश पांडेय, विनोद यादव, आलोक हर्ष, शिशिर कौंडिल्य, सुधा मिश्रा, सौरभ सिन्हा, राजकिशोर सिंह, आशुतोष शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है