14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD में जींस पहनने वालों की एंट्री पर ब्रेक!, पढ़िए किसने कही ये बात

राजद में अब जींस पहनने वालों की खैर नहीं है. जातीय जनगणना की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पार्टी नेताओं को संबोधित करते राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने इसके संकेत दिए.

पटना. राजद में जींस पहनने पर रोक लगा दी गई है. इसको लेकर कोई लिखित आदेश तो नहीं जारी किया गया है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सार्वजनिक रूप से जींस पहनने वाले कभी राजनीति नहीं कर सकते कह कर संकेत जरुर दे दिया है.

जातीय जनगणना की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान सिंह ने युवा कार्यकर्ताओं से कहा- ‘हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है, किसानों की पार्टी है, संघर्ष करने वालों की पार्टी है. इसी क्रम में उन्होंने RSS पर तंज कसते हुए कहा कि जींस पहनने वाले, कभी नेता नहीं बन पायेंगे. जो धरना पर नहीं बैठ रहे हैं वह RSS के कार्यकर्ता हैं और हमारे जुलूस में घुस आए हैं’. धरना स्थल पर खड़े लोगों पर उन्होंने कहा- ‘फिल्म की शूटिंग कराने आए हो क्या ? अगर राजनीति करने आए हो तो धरना पर बैठो. आंदोलन करना सीखो, यह युवा नेताओं के लिए ट्रेनिंग का समय है. हमारा अधिकार छीना गया है इसलिए हमें लंबी लड़ाई लड़नी है’.

जगदानंद सिंह लालू प्रसाद के करीबी लोगों में एक हैं. लालू-राबड़ी सरकार में मंत्री भी थे. वे काफी अनुशासन में रहते हैं और पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी उम्मीद करते हैं कि अनुशासन में रहें. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी दफ्तर में अनुशासन लाया है और संगठन के स्तर पर यह सब दिखता भी है. हालांकि, इससे कई बार कार्यकर्ताओं को दिक्कत भी होती है. रघुवंश बाबू ने तो RJD कार्यालय को DM का कार्यालय तक कह दिया था. पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने पार्टी के स्थापना दिवस पर जगदानंद सिंह पर निशाना साधा था. एक बार तो उन्होंने जगदानंद सिंह की जगह नया प्रदेश अध्यक्ष लाने की मांग तक उठा दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें