संवाददाता, पटना : एसकेपुरी थाना क्षेत्र के गांधीनगर मुहल्ले में हॉस्टल में रहने वाले 16 वर्षीय छात्र रिशु कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. यह वारदात उस समय हुई, जब सोमवार की देर रात करीब 10 बजे जब रिशु अपने हॉस्टल की छत पर हॉस्टल मालिक के बेटे शुभम व दोस्त आदर्श राजपूत व अनीस कुमार के साथ जन्मदिन मना रहा था. एसकेपुरी के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि छत पर बर्थडे मनाने के दौरान मौजूद सात लोगों में एक युवक ने पिस्तौल से हर्ष फायरिंग की. इस दौरान एक गोली रिशु के जबड़े में आकर लग गयी. गोली लगते ही बर्थडे में मौजूद सभी लोग उसे आनन-फानन में बोरिंग कैनाल रोड स्थित उदयन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. अंतिम संस्कार उसके पैतृक आवास पर किया जायेगा. रिशु मूल रूप से सारण जिले के फतेहपुर सरैया गांव का रहने वाला था.
नाना ने लगाया हत्या का आरोप
रिशू के नाना ने बताया कि बर्थडे केक काटने के दौरान हॉस्टल मालिक के बेटे शुभम ने पहले अपने पिस्तौल से हवाई फायरिंग की. थोड़ी देर बाद रिशु व शुभम, आदर्श, अनीस के बीच विवाद हो गया, जिसमें शुभम ने रिशु पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हुई है. मालूम हो कि रिशु के पिता प्रमोद यादव विदेश में एक निजी कंपनी में काम करते हैं,जबकि नाना सेना के रिटायर्ड जवान हैं.रिशु छह माह पहले सारण से आया था पटना
रिशु के नाना ने बताया कि रिशु एनडीए की तैयारी कर रहा था. छह महीने पहले वह 10वीं की परीक्षा पास कर पटना आया था. पिता ने बताया कि रिशु को सेना में बड़े अफसर बन कर देश की सेवा करने चाहता था. इसके लिए वह पटना में रह कर एनडीए की तैयारी कर रहा था. रिशु के दोस्तों ने बताया कि रिशु पढ़ने में भी काफी तेज था. रिशु का छोटा भाई पैर टूटने की वजह से घर पर ही रहता है. उसके पिता हाल ही में विदेश से नौकरी करके छुट्टी पर घर आये हैं.रिशु के मोबाइल से ही उसकी माैत की सूचना दी
घटना की सूचना रिशु के मोबाइल से ही उसके दोस्त व छपरा निवासी अनीस व आदर्श ने परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन आनन-फानन में पटना के लिए रवाना हुए. मृतक के पिता ने बताया कि कुल सात लोग छत पर केक काट रहे थे. इसी दौरान गोली लगने से मेरे बेटे की मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है