पटना. गर्मी की छुट्टी पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बेंगलुरु से सटे यशवंतपुर जंक्शन के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. ये दोनों समर स्पेशल ट्रेनें मुजफ्फरपुर व बरौनी से पटना के रास्ते हुए यशवंतपुर जायेंगी. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से अब तक 13 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का एलान हो चुका है.
मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर समर स्पेशल ट्रेन : 05271 मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर समर स्पेशल पांच मई से 26 मई तक हर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 15:30 बजे खुलकर रविवार को 16:30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वापसी में 05272 यशवंतपुर- मुजफ्फरपुर समर स्पेशल आठ मई से 29 मई तक हर सोमवार को यशवंतपुर से 7:30 बजे खुलकर बुधवार को 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. ये ट्रेनें डीडीयू , बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र व हाजीपुर में रुकेंगी. इनमें थर्ड एसी का एक, स्लीपर श्रेणी के 13 और साधारण श्रेणी के पांच कोच होंगे.
बरौनी-यशवंतपुर समर स्पेशल ट्रेन : 05215 बरौनी- यशवंतपुर समर स्पेशल छह मई से 27 मई तक हर शनिवार को बरौनी से 14:30 बजे खुलकर सोमवार को 16:30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वापसी में 05216 यशवंतपुर- बरौनी समर स्पेशल ट्रेन नौ मई से 30 मई तक हर मंगलवार को यशवंतपुर से 07:30 बजे खुलकर गुरुवार को 12:30 बजे बरौनी पहुंचेगी. ये ट्रेनें मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर व डीडीयू रुकेंगी. उनमें सेकेंड व थर्ड एसी के दाे, स्लीपर श्रेणी के 10 और साधारण श्रेणी के आठ कोच होंगे .