15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज बबलू का आरोप, सबूतों से छेड़छाड़ संभव, गवाहों की जान को खतरा

पटना : भाजपा के विधायक और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू ने मंगलवार को अपने भाई (सुशांत) की मौत से जुड़े सभी गवाहों और सबूतों के लिए सुरक्षा की मांग की. नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा कि बेहतर होगा कि सीबीआई इस मामले में तुरंत अपनी जांच शुरू कर दे क्योंकि मामले से जुड़े गवाहों की हत्या समेत किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार नहीं किया जा सकता है या सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है.

पटना : भाजपा के विधायक और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू ने मंगलवार को अपने भाई (सुशांत) की मौत से जुड़े सभी गवाहों और सबूतों के लिए सुरक्षा की मांग की. नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा कि बेहतर होगा कि सीबीआई इस मामले में तुरंत अपनी जांच शुरू कर दे क्योंकि मामले से जुड़े गवाहों की हत्या समेत किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार नहीं किया जा सकता है या सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है.

नीरज कुमार सिंह ने कहा, ‘‘भविष्य में किसी गवाह के साथ कोई दुर्व्यवहार हो सकता है या उसकी हत्या हो सकती है. किसी भी आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता. मुंबई में जिस तरह से चीजें/बातें सामने आ रही हैं, हम चाहते हैं कि जो गवाह आगे आ रहे हैं, उन्हें सुरक्षा दी जाए.” विधायक ने कहा, ‘‘मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए बेहतर होगा कि सीबीआई तुरंत जांच शुरू कर दे.” हालांकि उन्होंने इस संबंध में कुछ नहीं कहा कि गवाहों या सबूतों को किससे खतरा है.

उल्लेखनीय है कि सुपौल जिले की छातापुर विधानसभा सीट से विधायक सिंह ने 12 अगस्त को अभिनेता के परिवार विशेषकर उनके शोक संतप्त पिता के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत को कानूनी नोटस भेजा था. हाल ही में शिवसेना के मुखपत्र “सामना” में राउत ने परोक्ष रूप से कहा था कि सुशांत सिंह अपने पिता की ”दूसरी शादी” से नाराज थे और शायद यही उनकी आत्महत्या का कारण रहा होगा.

सिंह ने राउत द्वारा की गयी टिप्पणी को खारिज करते हुए गत 10 दिसंबर को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह ऐसी बातें करने से बचें पहीं तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने पर विचार किया जा सकता है. सिने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) पिछले 14 जून को अपने बांद्रा आवास के अंदर मृत पाये गये थे.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें