Bihar Teachers होली के रंग में पूरा देश सराबोर है. इस बीच बिहार के सरकारी कर्मी खासकर शिक्षकों का होली बदरंग हो गया है. दरअसल, शिक्षा विभाग का एक ऐसा आदेश जिसका विरोध तो नेता से लेकर शिक्षक संघ तक ने किया. लेकिन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के सामने सब कुछ बेअसर हो गया. नतीजा ये हुआ कि शिक्षकों को होली के दिन भी विद्यालय आना पड़ा.
अंडा, कीचड़, टमाटर और कपड़े फाड़ कर स्वागत किया
होली के दिन स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों का स्थानीय युवकों ने अंडा, कीचड़, टमाटर और कपड़े फाड़ कर स्वागत किया है. इसका वीडियो भी वायरल होने लगा है. दरअसल यह पूरा मामला नरकटियागंज से जुड़ा है. नगर के मतिसरा कुअर बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में पहुंचे शिक्षकों पर रंगो के उत्साह में डूबे युवकों ने होली के दिन अंडे फेंके और कीचड़ से नहला दिया. इसके साथ उनके हेलमेट पर गोबर फेंक कर परेशान कर दिया.
धूल, कीचड़ से नहला दिया
स्कूल पहुंचे प्रभारी एचएम ब्यास पांडेय ने बताया कि स्कूल आने के क्रम में रास्ते में होली खेल रहे युवकों की टोली ने पहले रोका और कहा कि रंग नही लगा है. इनको लगाओ. मैं कुछ बताता इससे पहले ही युवकों की टोली चिल्ल्लाना शुरू कर दिया कि रे ये मास्टर साहब हैं… फिर क्या था सभी ने धूल, कीचड़ से नहला दिया गया. हेलमेट पर गोबर फेंक दिया गया. अंडे फेंके दिए. उनका दावा है कि यह सब उनके साथ नहीं हुआ स्कूल के अन्य टीचरों के साथ भी हुआ है. स्कूल आने के क्रम में उन्हें रंगो और कीचड़ से नहा दिया गया. हालांकि शिक्षकों ने दूसरे कपड़े बाइक की डिक्की में ले रखे थे.
बिहार में होली के दिन स्कूल खुले
वही नगर के प्लस टू उच्च विद्यालय में प्राचार्य डा. अरविंद तिवारी स्कूल में कुछ शिक्षको के साथ नजर आये तो रेलवे प्रवेशिका प्लस टू उच्च विद्यालय में मो सनाउल्लाह डयूटी निभाते नजर आये. पूछने पर बताया कि स्कूल में तीन चार शिक्षक ही हैं. अन्य का स्थानातंरण हो गया है. बच्चे स्कूल नही आये हैं. लेकिन सरकार का निर्देश पर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेलवे में एच.एम . राय, राकेश कुमार अपने तीन चार शिक्षकों के साथ डयूटी करते नजर आये. पूछने पर बोला की सरकारी आदेश के आलोक में होली हो या फिर कोई अन्य पर्व ड्यूटी तो करना ही है. वही होली के अवसर पर स्कूलो को खोले जाने को लेकर शिक्षकों में आक्रोश भी साफ तौर पर झलक रहा था.
इनपुट- गणेश वर्मा
Also Read-मुजफ्फरपुर में शिक्षा विभाग की सख्ती, 12 स्कूलों के 14 शिक्षकों का काटा गया वेतन