11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 65 नये स्कूलों के बच्चों को क्लास के अलावा एजुकेशन एप से करायी जायेगी पढ़ाई

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा चार से आठवीं के बच्चों को अब क्लासरूम की पढ़ाई के अलावा एजुकेशन एप के माध्यम से भी पढ़ाया जायेगा.

संवाददाता, पटना

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा चार से आठवीं के बच्चों को अब क्लासरूम की पढ़ाई के अलावा एजुकेशन एप के माध्यम से भी पढ़ाया जायेगा. एजुकेशन एप के माध्यम से विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्तर के आधार पर उनके लिए पाठ्यक्रम तैयार किया जायेगा और उन्हें कंप्यूटर व लैपटॉप के माध्यम से पढ़ाया जायेगा. विद्यार्थियों को हिंदी, गणित व अंग्रेजी विषय के छह सेशन प्रत्येक सप्ताह पूरा कराये जायेंगे. नये सत्र में इसके लिए जिले के 65 स्कूलों का चयन किया गया है. इन स्कूलों के विद्यार्थियों को एजुकेशन एप के माध्यम से पढ़ाया जायेगा. इससे पहले पिछले वर्ष 35 स्कूलों के बच्चों को एजुकेशन एप से पढ़ाने की शुरुआत की गयी थी. विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन और फीडबैक लेने के बाद 65 नये स्कूलों का चयन किया गया है. फिलहाल वैसे स्कूलों का चयन एजुकेशन एप से पढ़ाने के लिये किया गया है जहां आइसीटी लैब की व्यवस्था है. इन 65 स्कूलों के बच्चों को एजुकेशनल इनिशिएटिव प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से एप के माध्यम से पढ़ाया जायेगा. माइंड स्पार्क नामक एप के माध्यम से 30 से 40 मिनट का शैक्षणिक सेशन प्रतिदिन आयोजित कराया जायेगा. इसमें विषय के शिक्षक और कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भी मौजूद रहेंगे.

प्रत्येक स्कूल को मिलेंगे आठ से 10 टैब

एजुकेशन एप से पढ़ाई में सहूलियत को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को एजुकेशनल इनिशिएटिव प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्रत्येक स्कूल में आठ से 10 टैब भी मुहैया कराये जायेंगे. चयनित स्कूलों की ओर से कंपनी को स्कूलों के सभी शिक्षकों की सूची और विषय और नाम के साथ दी जायेगी. सभी शिक्षकों का माइंड स्पार्क एप पर अपना लॉगिन आइडी और पासवार्ड होगा. बच्चों को पढ़ाने के साथ ही माइंड स्पार्क की टीम शिक्षकों को भी प्रशिक्षित करेगी. एजुकेशनल एप से पढ़ाई से होने वाले फायदे और बच्चों की प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन स्कूल प्रबंधकों को जिला शिक्षा कार्यालय में मुहैया कराना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें