पटना. शास्त्रीनगर थाने के आइजीआइएमएस परिसर में इमरजेंसी के समीप नशे में धुत एक वाहन चालक ने बिहार सरकार के वन व पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की गाड़ी में टक्कर मार दी और फिर जब मंत्री के बॉडीगार्ड उसे समझाने गये तो वो उनसे भी उलझ गया. इसके बाद बॉडीगार्ड ने उसे पकड़ लिया और शास्त्री नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
मेडिकल जांच से शराब पीने की हुई पुष्टि
पुलिस ने जब गाड़ी चालक अजीत कुमार का मेडिकल जांच किया तो उसके शराब पीने की पुष्टि हो गयी और फिर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली गयी. अजीत पटना के राजा बाजार इलाके का रहने वाला है.
किसी मरीज से मिलने रात में गये थे मंत्री
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंत्री तेज प्रताप यादव आइजीआइएमएस में एडमिट किसी मरीज से मिलने के लिए शनिवार की रात पहुंचे थे. वे जैसे इमरजेंसी के पास पहुंचे, वैसे ही उनके चालक ने पाया कि एक गाड़ी गेट पर ही लगी हुई है. इसके बाद बॉडीगार्ड ने उतर कर वाहन चालक को समझाया और गाड़ी को पीछे करने को कहा. उक्त गाड़ी चालक भी किसी मरीज को लेकर आया था और उसे एडमिट कराया जा चुका था.
चालक को गिरफ्तार कर लिया गया
चालक पहले तो बॉडीगार्ड से उलझा और फिर उसे काफी तेजी से अपनी गाड़ी को पीछे किया और मंत्री की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद जब बॉडीगार्ड ने उसे पकड़ा तो वह हो-हल्ला करने लगा. हालांकि उसके मुंह से आ रहे दुर्गंध से सभी समझ गये कि उसने शराब पी रखी है. इसके बाद शास्त्रीनगर थाने की पुलिस को बुला कर उसे सौंप दिया गया. शास्त्री नगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि की और बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.