13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव ने ऑनलाइन की पटना के म्यूजियम की सैर, तेजप्रताप ने वीडियो कॉल के जरिए दिखाई पुरानी तस्वीरें

तेज प्रताप यादव 17 फरवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर कर्पूरी संग्रहालय घूमने पहुंचे थे. यहां से उन्होंने अपने पिता लालू यादव को वीडियो कॉल किया और उन्हें भी म्यूजियम की सैर कराई. वीडियो कॉल के दौरान तेज प्रताप ने अपने पिता को उनकी कई पुरानी तस्वीरें दिखाई.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी किडनी का इलाज करा कर वापस भारत आ चुके हैं. पर वो अभी अपनी बेटी मिसा भारती के आवास पर उनके साथ दिल्ली में रह रहे हैं. लालू यादव अभी पटना तो नहीं आए हैं लेकिन उनके बड़े बेटे और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव वीडियो कॉल के माध्यम से उन्हें पटना की सैर कर रहे हैं. दरअसल हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले तेजप्रताप ने एक नया ट्वीट किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि वो वीडियो कॉल के माध्यम से राजद सुप्रीमो को म्यूजियम की सैर करा रहे हैं.

कर्पूरी संग्रहालय घूमने पहुंचे थे तेजप्रताप

तेज प्रताप यादव 17 फरवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर कर्पूरी संग्रहालय घूमने पहुंचे थे. यहां से उन्होंने अपने पिता लालू यादव को वीडियो कॉल किया और उन्हें भी म्यूजियम की सैर कराई. वीडियो कॉल के दौरान तेज प्रताप ने अपने पिता को उनकी कई पुरानी तस्वीरें दिखाई. इन तस्वीरों में वो फोटो भी शामिल थी. जिसमें लालू यादव कर्पूरी ठाकुर के अंतिम दर्शन के लिए गए थे. इस दौरान तेज प्रताप भी काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने हंसते हुए अपने पिता को म्यूजियम की सैर कराई और तस्वीरों के जरीय पुरानी यादें ताजा कराई.

तेजप्रताप ने किया ट्वीट

शुक्रवार को तेजप्रताप ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर लिखा कि दलितों, पिछड़ों, शोषितों और वंचितों के मसीहा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक स्व० कर्पूरी ठाकुर जी की 35वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर संग्रहालय पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित किया और साथ ही पिता जी ने भी विडियो कॉल के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित किया है. इस पोस्ट के साथ तेज प्रताप ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. आठ ही अपने पिता जी को उनको फोटोज दिखा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें