पटना. सीबीआई की विशेष अदालत ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद तेजस्वी यादव के जमानत को बरकरार रखा है. इस फैसले के बाद राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. वहीं, पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोधी तो हमारे ऊपर शुरू से लगे हुए हैं. हम लोग काम कर रहे हैं. भगवान भी देख रहे हैं कौन सही है और कौन गलत है.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि भगवान की कृपा है और बिहार की जनता का आशीर्वाद है. विरोधी तो हमारे ऊपर शुरू से लगे हुए हैं. लेकिन हम अपने काम में लगे हैं और काम से सही जवाब दिया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने जो जिम्मेवारी ली है वो जिम्मेदारी को पूरा निभा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम कोर्ट का पूरा सम्मान करते हैं.
वहीं, रेलवे के IRCTC घोटाले में आरोपित बिहार के उपमुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को सीबीआई की विशेष अदालत से बड़ी राहत मिली है. मंगलवार को दोनों पक्षों की हुई सुनवाई में अदालत ने फैसला लिया कि तेजस्वी यादव के जमानत को बरकरार रखा जाएगा. इसे निरस्त करने की जरुरत अदालत ने नहीं महसूस की.
बता दें कि सीबीआई ने तेजस्वी यादव के जमानत को निरस्त करने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी. जिसे लेकर दिल्ली स्थित सीबीआई अदालत ने तेजस्वी यादव को आज पेश होने कहा था. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने तेजस्वी यादव के जमानत को बरकरार रखा है हालाकि उन्हें कुछ नसीहत भी दी गयी है जिसका आगे उन्हें ख्याल रखना अनिवार्य होगा.