17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव को किडनी देने के लिए समर्थकों में लगी होड़, तेजप्रताप ने पिता से मुलाकात कर बिहार की राजनीति में उलटफेर की कही बात…

रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद(Lalu yadav ) से शनिवार को बेटा तेजप्रताप यादव(Tej pratap yadav ) ने मुलाकात की. करीब दो घंटा से ज्यादा समय तक मिलकर बाहर आने के बाद मीडिया को बताया कि पिता की तबीयत (Lalu yadav health) नरम है, इसलिए उनका हालचाल लेने आये थे. किडनी में खराबी (lalu yadav kidney) आ गयी है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आशीर्वाद भी लेना था. पिता के स्वास्थ्य की चिंता परिवार के लोगों को है, इसलिए हमलोग हालचाल लेने आ रहे है.

रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद(Lalu yadav ) से शनिवार को बेटा तेजप्रताप यादव(Tej pratap yadav ) ने मुलाकात की. करीब दो घंटा से ज्यादा समय तक मिलकर बाहर आने के बाद मीडिया को बताया कि पिता की तबीयत (Lalu yadav health) नरम है, इसलिए उनका हालचाल लेने आये थे. किडनी में खराबी (lalu yadav kidney) आ गयी है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आशीर्वाद भी लेना था. पिता के स्वास्थ्य की चिंता परिवार के लोगों को है, इसलिए हमलोग हालचाल लेने यहां आ रहे है.

भाजपा अपने सहयोगियों को खा जाने वाली पार्टी-तेजप्रताप

मीडिया द्वारा अरुणाचल प्रदेश में छह विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की बात पर तेजप्रताप ने कहा कि भाजपा अपने सहयोगियों को खा जाने वाली पार्टी है. जदयू का वजूद खत्म हो रहा है. जगह-जगह टूट हो रही है. अरुणाचल प्रदेश उसी की एक कड़ी है. अब बिहार में भी जदयू का नामो निशान मिट जायेगा.

पुलिस ने सख्ती दिखायी

शनिवार को भी पुलिस ने सख्ती दिखायी. जेल अधीक्षक से बिना अनुमति के किसी से मिलने की अनुमति नहीं थी. कोई बिना अनुमति के पेइंग वार्ड में कोई चला नहीं जाये इसके लिए मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था.

Also Read: Sarkari Naukri 2021: नए साल में बिहार के सरकारी ITI कॉलेजों में निकलेगी बंपर वैकेंसी, जानें शिक्षक सहित किन पदों पर होगी बहाली
बिहार में गिरेगी नीतीश सरकार

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार पर तेजप्रताप ने कहा कि डबल इंजन की सरकार शीघ्र गिर जायेगी. आरजेडी के सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि दोनों पार्टी से ज्यादा बहुमत हमारी पार्टी का है. ऐसे में हम सरकार क्यों नहीं बनायेंगे. हमलोग सरकार बनाने की स्थिति में है. बंगाल में भाजपा को हराने वाले को राजद समर्थन देगा. बंगाल में राजद में क्या रूख होगा इसपर तेजप्रताप बचकर निकल गये.

जरूरत पड़ी तो लालू प्रसाद को दान कर देंगे किडनी

वैशाली से आये लालू प्रसाद के एक समर्थक ने लालू प्रसाद को किडनी दान में देने की पेशकश कर दी. समर्थक ने कहा कि लालू प्रसाद गरीबों के नेता है. मुसीबत के समय में हम हर स्थिति में उनके साथ है. एक समर्थक ने किडनी व खून दान करने की बात कही. लालू प्रसाद के समर्थक शनिवार को काफी संख्या में मिलने आये थे, लेकिन सभी को निराशा हाथ लगी. देर शाम तक लालू प्रसाद के एक झलक पाने के लिए समर्थक जमे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें