बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के भीतर तेज प्रताप यादव और जगदानंद सिंह के बीच जारी सियासी टकराव चरम है. जगदानंद सिंह ने कल तेज प्रताप के करीबी आकाश यादव की जगह पर गगन कुमार को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया, जिसके बाद लालू यादव के बड़े बेटे प्रदेश अध्यक्ष पर हमलावर हैं. वहीं अब इस मामले में तेजस्वी यादव का बयान सामने आया हैं
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह और तेज प्रताप के बीच जारी टकराव पर कहा है कि वे हैं और सबकुछ ठीक कर देंगे. तेजस्वी ने कहा कि राजद में सब एकजुट है और कहीं कोई नाराजगी अगर है, तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मिलकर वे सबकुछ ठीक कर देंगे.
इधर, एक टीवी मीडिया चैनल से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह मेरे से बातचीत नहीं करते हैं. वे मेरा फोन नहीं उठाते हैं और पार्टी में अनुशासन के नाम पर जबरदस्ती करते हैं. तेज प्रताप ने आगे कहा कि मैं आकाश के साथ हूं. तेज प्रताप यादव ने इस दौरान पार्टी के प्रवासी सलाहकार पर भी निशाना साधा.
वहीं तेज प्रताप ने एक पूरे सियासी घमासान में एक ट्वीट कर अध्यक्ष जगदानंद सिंह के फैसले पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने मैं अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलता है और राजद का संविधान कहता है की बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते. आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ.
Posted By : Avinish Kumar Mishra