संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को राज्यपाल आरिफ माेहम्मद खान से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को बिहार की ध्वस्त विधि- व्यवस्था के संबंध ज्ञापन दिया. इसके जरिये उन्होंने राज्यपाल को प्रदेश में व्याप्त अराजक स्थिति से अवगत कराया. राजद नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें बताया कि बिहार की बदहाल कानून- व्यवस्था के कारण राज्य में प्रतिदिन गंभीर किस्म की तमाम आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. शराब और नशीलें पदार्थों की तस्करी चरम पर है. प्रति माह तमाम हत्याएं हो रही हैं. पुलिस और प्रशासन जाति-धर्म देखकर आम नागरिकों पर अत्याचार कर रहा है. विशेष रूप से अल्पसंख्यकों को लक्षित कर प्रताड़ित किया जा रहा है. सत्ता संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद है. खुद राज्य सरकार के मंत्री सत्ता संपोषित अपराध को खुलेआम स्वीकार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है