21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बंद में कहीं नहीं दिखे तेजस्वी यादव, JDU ने लालू यादव को पत्र लिख कर पूछा- क्या राजनीतिक आपदा हैं आपके लाल?

Tejashwi yadav News, Bharat Bandh, JDU: भारत बंद से तेजस्वी यादव के गायब रहने पर सत्‍ताधारी नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने सवाल उठाया है. जदयू नेता और एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्‍वी को घेरते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को पत्र लिखकर कई तीखे सवाल पूछे हैं.

8 दिसंबर के भारत बंद से पहले किसान आंदोलन का पुरजोर समर्थन करने वाले बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भारत बंद के दौरान कहीं नहीं दिखे. हालांकि उनकी पार्टी राजद सड़कों पर उतरी और सरकार के कृषि कानूनों का विरोध किया. भारत बंद से तेजस्वी के गायब रहने पर सत्‍ताधारी नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने सवाल उठाया है.

जदयू नेता और एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्‍वी को घेरते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को पत्र लिखकर कई तीखे सवाल पूछे हैं. उऩ्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आठ दिसंबर को भारत बंद में शामिल होने की बात कहकर तेजस्वी यादव कहां और क्‍यों गायब हो गए? नीरज कुमार ने यह भी पूछा है कि क्‍या तेजस्वी यादव राजनीतिक आपदा हैं, जो बाढ़ हो या कोरोना, लुप्त पाए जाते हैं.


क्या-क्या लिखा है पत्र में 

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने अपने पत्र में लालू यादव को कैदी नं० 3351 लिखा है. वहीं, पता में बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा,रांची, झारखंड दिया है. इस पत्र के जरिए जदयू नेता ने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए राजद सुप्रीमो से छह सवाल पूछे हैं. पत्र में ही लालू यादव की जेल में से राजनीति करने और वहां से पार्टी संचालित करने को जेल मैन्युअल के खिलाफ बताया है.

नीरज कुमार ने राजद पर हमला करते हुए लिखा है कि आप राजद पार्टी जो होटवार इंजन से संचालित करते हैं, अनुभव एवं वरीयता को दरकिनार कर तेजस्वी फोबिया को थोपने के मुख्य कर्त्ता-धर्ता हैं. ऐसे में आप से उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में ही तेजस्वी फोबिया को पार्टी पर थोपा गया है.

Also Read: Bihar News: बिहार में भारत बंद के दौरान क्यों नहीं दिखे Tejashwi yadav, आखिर वो दिल्ली में क्या कर रहें हैं? कहीं ये तो कारण नहीं

उन्होंने पूछा है कि क्या यह सही है कि दफा 420 सहित दर्जन भर मामलों के आरोपी आपके चार्जशीटेड पुत्र तेजस्वी यादव ने 5 दिसम्बर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान स्थित बापू की प्रतिमा के सामने महागठबंधन के विधायकों के साथ कृषि कानून के विरोध का संकल्प लिया था? लेकिन, आपके पुत्र तेजस्वी ने सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता गांधी के मूल्यों, और आदर्शों का अपमान करते हुए असत्य क्यों बोला, क्योंकि 8.12.2020 को तेजस्वी यादव भारत बंद के दौरान बिहार से विलुप्त दिखे. इसके पूर्व भी जब बिहार में बाढ़ और कोरोना की आपदा सहित कुछ अन्य अवसरों पर तेजस्वी यादव गायब दिखे.

नीरज कुमार ने आगे लिखा कि इसके पूर्व भी बिहार में बाढ़ और कोरोना की आपदा सहित कुछ अन्य अवसरों पर तेजस्वी यादव गायब दिखे हैं. ऐसे में लालू यादव जी आप स्पष्ट करें कि क्या जनता के साथ-साथ अपनी पार्टी के नेता और महागठबंधन के विधायकों से लगातार असत्य बोलने वाले तेजस्वी यादव आपसे और परिवार के दूसरे सदस्यों से भी ऐसे ही झूठ बोलकर निकल जाते हैं?

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को आयोजित भारत बंद के दौरान तेजस्वी यादव कहीं नजर नहीं आए, इसे लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री औऱ राज्यसभा सांसदा सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए था कहा कि बंद के दौरान विपक्ष के नेता दिल्ली में छुट्टी मना रहे थे.

Also Read: Sonia Gandhi: Tej pratap Yadav ने इस अंदाज में दी सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई, बताया- भारत माता की निडर बेटी

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें