15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव 2025 के लिए तेजस्वी यादव का दिखा हाई जोश, राजद को MY के बदले A टू Z की पार्टी बताया

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तेजस्वी यादव ने हाई जोश दिखाया है और राजद को MY के बदले ए टू जेड की पार्टी बताया है. जानिए उपचुनाव परिणाम के बाद तेजस्वी क्या बोले...

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में हम जीत दर्ज करेंगे. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. हम सभी लोग मिल कर नया बिहार बनायेंगे. ऐसा बिहार जो देश के विकसित राज्यों की कतार में खड़ा होगा. उन्होंने यह बात राजद कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में रविवार को आयोजित बदलो बिहार कार्यकर्ता मिलन समारोह में कही.

तेजस्वी ने राजद को बताया A TO Z की पार्टी

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी समाज के सभी वर्गों ए टू जेड की पार्टी है. साफ किया कि हमारी पार्टी न केवल ‘माय’ बल्कि ‘बाप’ की भी पार्टी है. इस दौरान उन्होंने ‘बाप’ शब्द की व्याख्या भी की. दो टूक कहा कि हमने भाजपा के सामने कभी नाक नहीं रगड़ी है. हम सांप्रदायिक शक्तियों और भाजपा का विरोध पूरी ताकत से करते रहेंगे.

ALSO READ: लोकसभा और उपचुनाव परिणामों से जदयू का जोश हाई, बिहार चुनाव की तैयारी के लिए 7 टीमों को जिलों में भेजा

जातीय गणना और आरक्षण दायरा बढ़ाने का लिया श्रेय

तेजस्वी यादव ने जोर देकर कहा कि हमने जातीय गणना कराकर राज्य में वंचित से लेकर समाज के सभी आरक्षित वर्ग को करीब 16 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाया था. हम एनडीए सरकार की गलत मंशा के चलते नहीं बढ़ सका. इस तरह हमारे गरीब,वंचित और आरक्षित वर्ग को नौकरियों में 16 प्रतिशत आरक्षण का नुकसान हो गया है.

इन मुद्दों को उठाया…

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार तमाम दिक्कतों से जूझ रहा है. बेरोजगारी, पलायन और महंगाई ने यहां के आम लोगों की कमर तोड़ रखी है. जमीन के सर्वे और बिजली बिल में भ्रष्टाचार हो रहा है. लोग बेवश महसूस कर रहे हैं. ऐसी परिस्थितियों में बिहार बदलाव चाह रहा है.

अब्दुल बारी सिद्धीकी बोले…

इस दौरान राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्धीकी ने कहा कि अब आम आवाम को राजद के पक्ष में खड़ा हो जाना चाहिए. तभी संविधान की रक्षा हो सकेगी. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक सतीश कुमार को पार्टी के उपाध्यक्ष बनाने की आधिकारिक घोषणा की. इससे पहले सतीश कुमार ने अपने तमाम साथियों राजद में शामिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें