14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिराग पासवान को तेजस्वी यादव ने घेरा लेकिन कांग्रेस ने ठोकी पीठ, जातीय जनगणना मुद्दे पर बदले सुर

केंद्रीय मंत्री सह लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने देशभर में जातीय गणना कराने की वकालत की तो महागठबंधन में नेताओं के अलग-अलग सुर चिराग के लिए दिखे.

Bihar Politics: देशभर में जातीय जनगणना कराने की मांग चिराग पासवान ने की तो महागठबंधन के नेताओं की इसपर प्रतिक्रिया सामने आयी. महागठबंधन के नेता चिराग पासवान की इस मांग को अलग-अलग नजरिये से देख रहे हैं. राजद और कांग्रेस का चिराग पासवान पर अलग-अलग स्टैंड है. एकतरफ जहां तेजस्वी यादव चिराग पासवान को ही घेरते दिखे हैं तो वहीं कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह चिराग पासवान की तारीफ कर रहे हैं.

चिराग पासवान ने की मांग, जदयू सांसद ने दिया साथ

चिराग पासवान ने हाल में ही जातीय गणना की वकालत की और कहा कि वह चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो. सरकार के पास विभिन्न जाति की जनसंख्या की जानकारी होनी चाहिए. वहीं चिराग पासवान के इस बयान के बाद जातीण गणना का मुद्दा और गरमा गया है. एनडीए के घटक दल जदयू के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार ने सबसे पहले इस मुद्दे को सबसे पहले उठाया था कि पूरे देश में जातीय गणना हो. अगर चिराग पासवान ने ये मांग की है तो हम उनका समर्थन करते हैं.

ALSO READ: पटना इस्कॉन मंदिर में उमड़े कृष्ण भक्तों के बीच घुसा चोर गिरोह, गायब कर दिए चेन, फोन और बाइक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चिराग की तारीफ की

वहीं महागठबंधन के शीर्ष नेताओं की चिराग पासवान की मांग पर अलग-अलग राय है. कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चिराग पासवान को हम धन्यवाद देते हैं. उन्होंने सही बात कही है और इसके लिए उन्हें भारत सरकार पर दबाव बनाना चाहिए. वहीं भाजपा सांसद कंगना राणावत की किसान आंदोलन पर की गयी टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि इन लोगों को किसानों से क्या ही लेना-देना है. जबकि झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव नजदीक है, नेताओं का इधर-उधर होना चुनाव में चलता ही है.

तेजस्वी यादव ने चिराग को ही घेर लिया

जबकि राजद नेता तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को ही घेरा है. तेजस्वी ने कहा कि इन लोगों की कथनी और करनी में भारी अंतर होता है. चिराग पासवान सरकार का हिस्सा हैं. अगर जातीय गणना सरकार नहीं कर रही है तो इसका मतलब है कि यह खुद नहीं कराना चाहते हैं. तेजस्वी ने कहा कि हम लोग जातीय गणना को लेकर संकल्पित हैं. हम पूरे देश में इसे कराना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें