70वीं बीपीएससी (70th Bpsc Exam) परीक्षा रद्द करने और फिर से परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर हजारों की संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी बीते दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल में आयोजित बीपीएससी परीक्षा में हंगामे के बाद पटना के एक सेंटर की परीक्षा को रद्द करके उस सेंटर की परीक्षा फिर से ली जा रही है. वहीं तमाम सेंटरों के लिए रिएग्जाम की मांग कर रहे अभ्यर्थियों से गुरुवार की रात को तेजस्वी यादव ने वर्चुअल माध्यम से बातचीत की और उन्हें साथ देने का भरोसा दिया.
तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों से बात की
70वीं बीपीएससी परीक्षा पूरी तरह से रद्द करके वापस नये सिरे से एग्जाम कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बातचीत की. तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार चुनाव को लेकर यात्रा पर निकले हैं और राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को वीडियो कॉल के जरिए इन अभ्यर्थियों से बात की है जिसका वीडियो सामने आया है.
ALSO READ: बिहार के शिक्षकों की आयी ये शिकायतें तो होगा ट्रांसफर, नयी नियमावली में जानिए क्या है सख्त प्रावधान…
तेजस्वी ने अभ्यर्थियों को दिया भरोसा…
तेजस्वी यादव ने इन BPSC अभ्यर्थियों को पूरी तरह साथ देने का भरोसा दिया. वहीं अभ्यर्थियों ने तेजस्वी यादव से आग्रह किया कि वो धरनास्थल पर आएं और उनका साथ दें. जिसपर तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों से कहा कि अभी वो बाहर हैं और तुरंत आना मुश्किल है लेकिन उन्होंने 4 जनवरी से पहले उनके बीच आने का भरोसा दिया. दरअसल, तेजस्वी यादव ने बापू परिसर में फिर से आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथि पूछी. उसके बाद बताया कि वो रिएग्जाम वाले डेट यानी 4 जनवरी से पहले उन अभ्यर्थियों के बीच रहेंगे.
जो लड़ेगा, वो जीतेगा… तेजस्वी ने दिया संदेश
तेजस्वी यादव ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को कहा कि- ‘जो लड़ेगा, वो जीतेगा.’ जिसपर अभ्यर्थियों ने उनसे कहा कि आपसे उम्मीद है, आप यहां आइए और हमारा साथ दिजिए. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि महिला अभ्यर्थी रात में वहां सो रही हैं. वो अभ्यर्थियों को जरूरी मदद अभी करवाएंगे. इधर, तेजस्वी यादव ने इन अभ्यर्थियों से बातचीत की तो अब अभ्यर्थियों को भी नयी उम्मीद मिली है.