Bihar Textile Industry: बिहार में उद्योग के विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने राज्य में कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इस बात की जानकारी राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने दी है.
इन परियोजनाओं को मिली मंजूरी
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने 14 जून 2024 को पत्र के माध्यम से बिहार में वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार से परियोजनाएं मांग की थीं. जिसके बाद केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने भागलपुर जिले में रेशम उद्योग के विकास के लिए परियोजना, टेकारी-बेलागंज (गया) और मीराचक (भागलपुर) में लघु क्लस्टर विकास कार्यक्रम (Small Cluster Development Programme) के तहत परियोजना को स्वीकृति दी गई है. साथ ही राज्य हस्तकरघा एक्सपो, पटना और राज्य हस्तकरघा एक्सपो, गया के आयोजन को मंजूरी दी है.
रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के इस फैसले से राज्य में निवेश बढ़ेगा, जिससे कपड़ा उद्योग को मजबूती मिलेगी. साथ ही राज्य में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इससे पहले केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा को पत्र लिखकर इन परियोजनाओं की मंजूरी की जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर यात्रियों की बड़ी टेंशन दूर, टिकट बुकिंग के लिए शुरू हुई ये नई सुविधा
गिरिराज सिंह ने नीतीश मिश्र को दी बधाई
गिरिराज सिंह ने इस पत्र के माध्यम से इन परियोजनाओं की स्वीकृति की जानकारी देने के साथ -साथ 17-18 जुलाई 2024 को पटना के ताज होटल में आयोजित इन्वेस्टर मीट के सफल आयोजन के लिए भी बधाई दी और कहा कि आपके नेतृत्व में बिहार में कपड़ा उद्योग नई ऊंचाइयों को छूएगा. बता दें कि इस सम्मेलन में टेक्सटाईल इंडस्ट्री से जुड़ी देश की कई नामी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.
ये भी देखें: ब्राजील में 62 लोगों को ले जा रहा विमान क्रैश