पटना. 8 से 14 जनवरी तक ब्रह्मपुर, उड़ीसा में खेलो इंडिया अस्मिता भारोत्तोलन प्रतियोगिता में बिहार ने जूनियर और सीनियर कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम रनर-अप का खिताब अपने नाम किया. इस जीत में बेटियों की मेहनत और जज्बा देखने को मिला. रिया सिंह ने 49 किग्रा के स्नैच में 49 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 61 किग्रा का वजन उठा युवा और जूनियर्स में छठा स्थान हासिल किया. खुशबू कुमारी ने 71 किग्रा में कमाल कर दिया. उन्होंने स्नैच में 75 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 94 किग्रा का वजन उठा जूनियर और सीनियर दोनों कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीते. शालिनी कुमारी ने स्नैच में 78 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 95 किग्रा उठा सीनियर में स्वर्ण और जूनियर में रजत पदक जीता. आदिति कुमारी ने 87 किग्रा कैटेगरी में स्नैच में 51 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 60 किग्रा उठा युवा वर्ग में छठा, जूनियर वर्ग में रजत और सीनियर में चौथा स्थान प्राप्त किया. राज्य सरकार, भारोत्तोलन संघ के सचिव उपेन्द्र कुमार व सदस्यों ने खिलाड़ियों, कोच को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है