19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : पिस्टल में फंसी गोली निकालने में रिशु के गर्दन में लगी, एक दोस्त गिरफ्तार

आनंदपुरी के गांधीनगर में हर्ष फायरिंग में हुई रिशु की मौत के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त उत्कर्ष को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, रूम पार्टनर अनीस, केयर टेकर शुभम व अन्य दोस्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

संवाददाता, पटना : एसकेपुरी थाने के आनंदपुरी के गांधीनगर स्थित मकान संख्या 54 में हर्ष फायरिंग में हुई रिशु की मौत के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त उत्कर्ष को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे पश्चिमी आनंदपुरी स्थित साईं कृपा अपार्टमेंट से पकड़ा. वहीं, रिशु के रूम पार्टनर अनीस कुमार, केयर टेकर शुभम समेत अन्य दोस्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार उत्कर्ष ने बताया कि पिस्टल में गोली फंस गयी थी, उसी को निकालने में अचानक गोली चल गयी और रिशु के गर्दन में जाकर लग गयी. मिली जानकारी के अनुसार उत्कर्ष भी साेमवार की रात काे गांधीनगर स्थित मकान नंबर 54 की छत पर बर्थडे पार्टी में शामिल था. रिशु सारण जिले के मांझी थाने के फतेहपुर गांव का रहने वाला था. वह 11वीं का छात्र था. 11 माह पहले ही पटना आया और यहां एनडीए की तैयारी कर रहा था. थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि उत्कर्ष काे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रिशु के परिजनाें ने अनीस, शुभम, उत्कर्ष समेत दाे-तीन अज्ञात पर हत्या के केस दर्ज कराया है. जेल जाने से पहले उत्कर्ष ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले उसी छत पर शराब पार्टी हुई थी. उस दिन भी कई दाेस्त जमा हुए थे. उसी दिन तय हुआ था कि अनीस की बर्थडे पार्टी शानदार तरीके से मनानी है. अनीस इसके लिए किसी से हथियार लेकर आया था. अनीस, शुभम और अन्य की गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि अनीस काे किसने हथियार दिया. बर्थडे ब्वॉय अनीस लेकर आया था पिस्टल अनीस की बर्थडे पार्टी थी. वह रिशु का रूम पार्टनर है. केयर टेकर शुभम भी अनीस और रिशु के साथ रहता है. अनीस ही हथियार लेकर आया था. प्राेग्राम था कि सबाें काे एक-एक फायर करना है. सबसे पहले अनीस ने एक राउंड हवा में फायरिंग की. उसके बाद शुभम ने जब फायर किया, ताे गाेली फंस गयी. इसी फंसी गाेली काे निकलने में अचानक फायर हाे गया, जिसकी गोली रिशु के गले में लग गयी. घायल हाेने के बाद अनीस, उत्कर्ष, शुभम और अनीस के दाेस्त उसे सीढ़ी से टांगते हुए नीचे लेकर आये और फिर उदयन अस्पताल में भर्ती करा दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची, ताे सभी वहां से भाग गये. बाद में इलाज के दाैरान रिशु की माैत हाे गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें