संवाददाता, पटना
20 दिन बाद डाक विभाग ने बिहार सर्किल के अधिकारियों की सूची अपडेट कर दी है. लेकिन, इसके बावजूद वेबसाइट पर मौजूद सूची में कई त्रुटियां अब भी मौजूद हैं. मालूम हो कि प्रभात खबर ने 12 नवंबर को ‘मृत और रिटायर्ड अधिकारी भी दे रहे हैं सेवा’ शीषर्क से इसकी खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद डाक विभाग (बिहार सर्किल) के अधिकारी इस खबर का संज्ञान देते हुए वेबसाइट www.indiapost.gov.in.bihar को अपडेट करने के लिए डाक निदेशालय से आग्रह किया. डाक विभाग ने वेबसाइट को इसे अपडेट करने में 20 दिनों का समय लगा दिया. इसके बावजूद इस वेबसाइट पर उपलब्ध सूची के अनुसार कई रिटायर्ड या दूसरे सर्किल में तबादला हो चुके अधिकारी अपनी पुरानी जगह ही सेवा दे रहे हैं. जैसे रंजय कुमार सिंह अब भी सारण के डाक अधीक्षक बने हुए हैं, लेकिन वेबसाइट पर मौजूद सूची के अनुसार फिलहाल वह पटना जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर पद पर ही कार्यरत हैं.
इसी तरह संतोष तिवारी, राजदेव प्रसाद अब भी अपने पुराने स्थान पर ही सेवा दे रहे हैं. इसी तरह रिटायर्ड हो चुके शंभु सिंह अब भी पटना जीपीओ में चीफ पोस्टमास्टर के रूप में सेवा दे रहे हैं. इस संबंध में डाक विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि देखते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है