संवाददाता,पटना एनडीआरएफ की ओर से भूकंप के आने के बाद अपनायी जानेवाली सावधानियों से लोगों को जागरूक किया जायेगा. 15 से 28 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान मॉकड्रिल कर बचाव के बारे जागरूक किया जायेगा. बुधवार से 10 स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे. बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर, पटना कॉलेजिएट स्कूल व राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में एनडीआरएफ के जवान जानकारी देंगे.डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि 15 से 28 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जायेगा.उन्होंने अधिकारियों को भूकंप की स्थिति में क्या करें, क्या नहीं करें का वृहत स्तर पर प्रचार-प्रसार करने, प्रशिक्षण कार्यशाला व मॉकड्रिल का आयोजन करने का निर्देश दिया है.ताकि लोगों को भूकंप की स्थिति में संभावित जीवन-रक्षक कौशल सिखाया जा सके. 10 स्कूलों में जागरूकता कर्यक्रम होंगे भूकंप के बाद सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए 10 स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम होंगे. 16 जनवरी को राजकीय बालक उच्च विद्यालय राजेंद्र नगर व रघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकड़बाग, 17 जनवरी को पीएन एंग्लो संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय यारपुर, 20 जनवरी को शहीद राजेंद्र प्रसाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग व राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर व 21 जनवरी को कमला नेहरु बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय यारपुर में जागरूकता कार्यक्रम होंगे. भूकंप सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा की प्रभारी पदाधिकारी मालती कुमारी व सहायक नोडल पदाधिकारी कुमार नमन रहेंगे. इनके सहयोग के लिए प्रोग्रामर शशिभूषण व सुधीर पासवान रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है