9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल ऑफ एस्ट्रोनॉमी की स्थापना में आयेगी तेजी : प्रो शरद कुमार यादव

सैटकॉम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन इंडिया (एसआइए-इंडिया) की ओर से नयी दिल्ली के मानेकशा केंद्र में तीन दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ.

-नयी दिल्ली में एसआइए-इंडिया द्वारा आयोजित डैफसेट-2025 कार्यक्रम में शिरकत की स्कूल ऑफ एस्ट्रोनॉमी की स्थापना को लेकर हुई महत्वपूर्ण चर्चा संवाददाता, पटना सैटकॉम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन इंडिया (एसआइए-इंडिया) की ओर से नयी दिल्ली के मानेकशा केंद्र में तीन दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ. समापन सत्र में आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) के कुलपति प्रो शरद कुमार यादव शामिल हुए. कार्यक्रम के अंतिम दिन विभिन्न विषयों, जैसे-एयरोस्पेस और सटीक स्ट्राइक मिशनों के लिए अंतरिक्ष क्षमताओं का उपयोग करना, अंतरिक्ष अनुप्रयोग के लिए सेंसर सबसिस्टम और पेलोड को आगे बढ़ाना व इंडस्पेस वारगेम 3.0 : अंतरिक्ष सुरक्षा चुनौतियों पर वैश्विक दृष्टिकोण पर चर्चा हुई. इसके बाद आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने एसआइए-इंडिया वरिष्ठ सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल डॉ पीजेएस पन्नू, एसआइए-इंडिया डीजी अनिल प्रकाश एवं डिप्टी डीजी राजीव गंभीर से स्कूल ऑफ एस्ट्रोनॉमी संबंधित खास चर्चा की. इस संबंध में जल्द ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. प्रो यादव ने कहा कि एसआइए-इंडिया के बीच पूर्व में समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित है, जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ एस्ट्रोनॉमी की स्थापना एवं संबंधित क्षेत्रों में शोध कार्य को बढ़ावा देना है. इस कार्यक्रम में स्कूल ऑफ एस्ट्रोनॉमी को लेकर सहयोग के लिए भी चर्चा की गयी. एसआइए-इंडिया के विशेषज्ञों द्वारा स्कूल ऑफ एस्ट्रोनॉमी की स्थापना के लिए अकादमिक सलाह दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें