10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: बेखौफ चोरों ने मचाया आतंक, दो फ्लैटों से की करीब 50 लाख की चोरी

Patna News: चोरों ने बीते रात थाना क्षेत्र के आरकेपूरम रोड स्थित रामदयाल इंक्लेव अपार्टमेंट के दो फ्लैट का ताला तोड़कर एक लाख नगद समेत 60 से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिए. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन करने में जुटे गये है और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों का पहचान किया जा सकता है.

Patna News: दानापुर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ चोरों ने बीते रात थाना क्षेत्र के आरकेपूरम रोड स्थित रामदयाल इंक्लेव अपार्टमेंट के दो फ्लैट का ताला तोड़कर एक लाख नगद समेत 60 से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिए. चोरों ने सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर व रेलवे कर्मी के बंद फ्लैटों को आराम से खंगाल दिया और मौके से फरार हो गए. नगर में लगातार चोरी, छिनतई, लूट, बाइक चोरी, मोबाइल छीनने की घटना घट रही है. जिससे पुलिसिया गश्ती और सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है. इस संबंध में अपार्टमेंट ब्लाक ए फ्लैट संख्या 205 निवासी और सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी घनश्याम सिंह की पुत्री सुकृति ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित शिकायत किया गया है.

चोरों ने फ्रिज खोल कर पानी भी पिया

सुकृति ने बताया कि देर रात मां कुमारी रंजना सिंह ने फोन कर बताया कि मेरी फ्लैट में चोरों ने चोरी कर लिया है. उन्होंने बताया कि मां के फ्लैट के बगल में फ्लैट में रहते हैं और सूचना मिलने पर ने जब फ्लैट गया तो देखा कि दरवाजा के ताला काट कर कमरे में घुस गए और चोरों ने बारी-बारी से तीन कमरे को आराम से खंगाला दिया गया है. चोरों ने आलमीरा तोड़ कर एक लाख नगद और करीब बीस लाख का सोना चांदी के कीमती जेवरात समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले 9 सितंबर को मां -पिता फ्लैट को बंद कर पिता अपने गांव सीवान गये थे और मां भागलपुर शिक्षिका पद पर कार्यरत हैं. सुकृति ने बताया कि चोरों ने फ्रिज खोल कर पानी भी पिया है.

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

फ्लैट संख्या 202 निवासी व सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर मनोज कुमार पिछले साढ़े तीन माह से फ्लैट को बंद कर अपनी पुत्री के पास बैंगलोर गए थे. उनके दामाद विशाल ने बताया कि मेरे ससुर ने देर रात फोन पर सूचना दिया कि फ्लैट का दरवाजा टूटा हुआ है. सूचना मिलने पर कोलकाता से मंगलवार को सुबह पहुंचे तो देखा कि फ्लैट के दरवाजे को चोरों ने उखाड़ कर कमरे में घुस गया और आराम से चोरों ने तीन कमरे को आराम से खंगाला दिया गया है. उन्होंने बताया कि चोरों ने कमरे में लगी ताला को काट दिया गया है.ससुर के आने के बाद चोरी गई संपत्ति का आंकलन कर बताया गया कि कितना की संपत्ति चोरों ने चोरी कर ले गए हैं. फ्लैट के एक फ्लैट वाले अपने फ्लैट में सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन करने में जुटे गये है और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों का पहचान किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में बिजली कनेक्शन की नई दरें तय, 3 से 150 किलोवाट तक का रेट जानिए

पटना-टाटानगर वंदे भारत कल से शुरू, जानिए एग्जीक्यूटिव क्लास और CC का किराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें