संवाददाता, पटना: पटना विवि के पास मेट्राे टनल में लाेकाेमोटिव मशीन के ब्रेक फेल हाेने से गंभीर रूप से घायल तीसरे मजदूर श्याम राम की भी माैत हाे गयी. घटना के बाद उसका पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान सात नवंबर काे उसकी माैत हाे गयी. 28 अक्तूबर की रात की रात यह हादसा हुआ था. माैके पर लाेकाे ऑपरेटर विजय बेहरा और हेल्पर मनाेज बेहरा की माैत हाे गयी थी. घटना में कुल सात लाेग घायल हुए थे. इन्हीं में से छह काे घटना के रात ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी, लेकिन श्याम का इलाज फोर्ड हॉस्पिटल चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गयी. श्याम की माैत हाेने के बाद पुलिस ने पाेस्टमार्टम कराया और परिजनाें काे साैंप दिया. उसके बाद मेट्राे की ने श्याम की पत्नी के खाते में दाे लाख रुपये का मुआवजा देने के साथ ही शव काे मेट्राे की गाड़ी से गांव भेज दिया. इस मामले में पीरबहाेर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. इस हादसे के बाद जिला प्रशासन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनायी थी. वहीं, मेट्राे की ओर से दावा किया गया था कि मेट्राे प्रशासन भी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. खास बत यह है कि किसी की रिपाेर्ट अब तक नहीं आयी है, जबकि घटना के 11 दिन हाे बीत चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है