Pragari Yatra: पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तीसरे चरण की प्रगति यात्रा का शुभारंभ गुरुवार को खगड़िया जिले से होगा. तीसरे चरण में मुख्यमंत्री 29 जनवरी तक राज्य के 9 जिलों में प्रगति यात्रा करेंगे. इस दौरान वो जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगे. वहां विकास योजनाओं का जायजा लेंगे. साथ ही स्थानीय लोगों से बात कर उनकी राय भी जानेंगे. इसके पहले दो चरणों की अपनी यात्रा में मुख्यमंत्री 13 जिलों में गये. उनकी इस यात्रा की शुरुआत 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण से शुरू हुई थी. तीसरे चरण में वह खगड़िया के बाद 18 जनवरी को बेगूसराय जिले में यात्रा करेंगे. मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान हर जिले में जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं.
पांच रात मधेपुरा में करेंगे रात्रि विश्राम
मुख्यमंत्री नीतीश प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में 20 जनवरी, 21 जनवरी, 22 जनवरी, 27 जनवरी और 28 जनवरी को मधेपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे राज्य मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने मुख्यमंत्री के संशोधित कार्यक्रम की जानकारी दी, इसके पहले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान यहां रात्रि विश्राम नहीं करने की सूचना दी गई थी. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण 16 जनवरी से शुरू होनेवाला है. सीएम नीतीश प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में 20 जनवरी को सुपौल पहुंचेंगे. उनकी प्रगति यात्रा से जिले के विकास को गति मिलेगी. अत्याधुनिक टाउन हॉल और सुधा डेयरी के दुग्ध प्रसंस्करण भवन सह दुग्ध उत्पादक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे.
कई योजनाओं की रखेंगे आधाशिला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार त्रिवेणीगंज और पिपरा में प्रस्तावित बायपास रोड का निरीक्षण करेंगे. इसके कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. जिले की विकास को रफ्तार देने में ये योजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी. शहरवासी के लिए 20 जनवरी का दिन बेहद खास होगा. डीएम कौशल कुमार ने बताया कि मिल्क हैंडलिंग क्षमता बढ़ने से नई समितियां खुलेंगे और किसान इससे जुड़ेंगे. इससे किसानों को कॉम्फैड की योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा. यही नहीं पांच नए प्रोडक्ट के बढ़ने से मानव बल की जरूरत होगी, इससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.
Also Read : नीतीश की यात्राएं-4 : विकास का नीतीश मॉडल 2005 में ही था तैयार, ऐसे बना था सुशासन का फर्मूला