28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल अंडर-23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बने तीन मीट रिकॉर्ड

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के तत्वावधान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार एथलेटिक्स संघ द्वारा राष्ट्रीय अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. चैंपियनशिप का उद्घाटन खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने किया. प्रतियोगिता के पहले दिन तीन मीट रिकॉर्ड बने़

पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के तत्वावधान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार एथलेटिक्स संघ द्वारा राष्ट्रीय अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. चैंपियनशिप का उद्घाटन खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने किया. प्रतियोगिता के पहले दिन तीन मीट रिकॉर्ड बने़ उत्तर प्रदेश की तानिया चौधरी ने महिलाओं की तारगोला फेंक स्पर्धा में 54.42 मीटर के मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता़ तानिया ने 54.42 मीटर के शुरुआती थ्रो से स्वर्ण पदक जीता़ उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63.16 मीटर है जो उन्होंने 2023 में बनाया था़ इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जून में पंचकुला में 61.57 मीटर का था़ वह चीन में 2022 एशियाई खेलों में सातवें स्थान पर रहीं. दूसरा रिकॉर्ड महाराष्ट्र की पूर्वा हितेश सावंत ने महिलाओं की त्रिकूद में अंतिम प्रयास में 13.25 मीटर की छलांग लगा कर बनाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उन्होंने 2023 में अविनाश पारुले द्वारा बनाये गये 13.16 मीटर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा. पुरुषों की 100 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में ओडिशा के अनिमेष कुजूर ने 10.38 सेकेंड के समय के साथ प्रणव गुरव के 10.39 सेकेंड के मीट रिकॉर्ड को तोड़ा. महिला वर्ग की 100 मीटर बाधा दौड़ में पश्चिम बंगाल की मौमिता मंडल ने स्वर्ण, तमिलनाडु की अक्षीदास ने रजत और दिल्ली की मुस्कान राणा ने कांस्य पदक जीता. 1500 मीटर दौड़ में छत्तीसगढ़ कीथोता संकीर्तन ने स्वर्ण, ओडिशा की लक्ष्मीप्रिया ने रजत, पंजाब की अमनदीप कौर ने कांस्य पदक हासिल किया. 400 दौड़ में गुजरात की देवयानी बमहेन्द्रदासी ने स्वर्ण पदक जीता. पंजाब की रासदीप कौर ने रजत और आंध्र प्रदेश की मुग्दा दिशा रजत पदक पर कब्जा किया. 10 किमी दौड़ में उत्तर प्रदेश की आंचन जायसवाल ने स्वर्ण, चंडीगढ़ की स्वाति पाल ने रजत, उत्तर प्रदेशकी बेबी ने कांस्य पदक जीता. ट्रिपल जंप में महाराष्ट्र की पूर्वा हितेश सावंत ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. ओडिशा की मेरिमुक्ता सोरेंग ने रजत और उत्तर प्रदेश की ऋषिका अवस्थी ने कांस्य पदक जीता. हैमर थ्रो में उत्तर प्रदेश की तान्या चौधरी का स्वर्ण पदक मिला. गुजरात की मिताली सोलंकी ने रजत और राजस्थान की गरिमा ने कांस्य पदक जीता. पुरुष वर्ग की 10 किमी दौड़ में हरियाणा के पुनीत यादव ने स्वर्ण पदक जीता. हरियाणा के ही अंकित देशवाल ने रजत और उत्तर प्रदेश के मनीष राजपूत कांस्य पदक जीता. ट्रिपल जंप में पंजाब के नरपिंडर सिंह ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश के प्रदीप कुमार ने रजत, पश्चिम बंगाल के डब्लू रॉय ने कांस्य पदक जीता. शॉट पुट में पंजाब के अमनदीप सिंह को स्वर्ण पदक मिला. हरियाणा के संयम को रजत और उत्तराखंड के अनिकेत को कांस्य पदक मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें