प्रतिनिधि, पटना सिटी
सोने की चेन झपटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को अगमकुआं थाने की पुलिस ने पकड़ा है. तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने आभूषण खरीदने वाले दुकानदार को मसौढ़ी से पकड़ा है. पकड़े गये झपटमार व दुकानदार से पुलिस ने एक बाइक, सोने जैसी दिखने वाली अंगूठी व चेन, चांदी का एक जोड़ी पायल, ढोलना, लॉकेट और दो मोबाइल फोन के साथ आभूषण गलाने वाला घड़िया बरामद किया है. एसएसपी अतुलेश झा ने बताया कि अगमकुआं थाना के एचआइजी सेक्टर तीन ब्लाॅक पांच के समीप बाइक सवार झपटमार ने महिला के गले से दो भर की सोने की चेन झपट ली थी. इसकी शिकायत महिला ने दर्ज करायी थी. इसके बाद टीम ने इस मामले में मसौढ़ी के प्रेम रोड लखीबाग के संजय कुमार के पुत्र सूरज कुमार, धनरूआ के रमनीविगहा के विनोद कुमार के पुत्र सूरज कुमार व भेड़गांवा के वकील प्रसाद के पुत्र अमन राज को गिरफ्तार किया. तीनों की निशानदेही पर मसौढ़ी के सौरव कुमार को गहने खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है